Mayawati ने BJP को दिया दो टूक जवाब योगी स्कूल मर्ज का फैसला वापस लो नहीं तो हम सरकार बना बदल देंगे
Автор: Janpath Live
Загружено: 2025-07-02
Просмотров: 2210
Mayawati ने BJP को दिया दो टूक जवाब योगी स्कूल मर्ज का फैसला वापस लो नहीं तो हम सरकार बना बदल देंगे
#mayawati #mayawationprimeryschoolmerge #mayawationyogi #mayawationprimeryschool #mayawatilatestnews #mayawationbjp #schoolmerge #SaveVillageSchool
बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन/एकीकरण की आड़ में बहुत सारे स्कूलों को बंद करने वाला जो फैसला लिया गया है, वह ग़रीबों के करोड़ों बच्चों को उनके घर के पास दी जाने वाली सुगम व सस्ती सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति न्याय नहीं, बल्कि पहली नजर में ही स्पष्ट तौर पर यह अनुचित, गै़र-ज़रूरी एवं गरीब-विरोधी प्रतीत होता है।
सरकार से अपील है कि वह अपना युग्मन/एकीकरण का यह फैसला ग़रीब छात्र-छात्राओं के व्यापक हित में तुरन्त वापस लेे।
यदि सरकार अपना यह फैसला वापस नहीं लेती है तो फिर हमारी पार्टी इनके सभी माता-पिता व अभिभावकों को यह विश्वास दिलाना चाहती है कि हमारी पार्टी बी.एस.पी. की सरकार बनने पर फिर इस फैसले को रद्द करके पुनः यहाँ प्रदेश में पुरानी व्यवस्था बहाल की जायेगी।
वैसे उम्मीद है कि यूपी सरकार गरीबों व आमजन की शिक्षा के व्यापक हित के मद्दनज़र अपने इस फैसले को बदलने के बारे में ज़रूर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
– Mayawati ji पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: