क्या ट्रंप मोदी को टारगेट कर रहे हैं?
Автор: Ravish Kumar Official
Загружено: 2025-05-14
Просмотров: 2632046
राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों के बीच एक दूरी सी नज़र आती है। अब ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के दावे पर मुहर नहीं लगाते, बल्कि अपना दावा कर देते हैं। वे बार-बार कहे जा रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई मैंने रुकवाई। कहीं ऐसा तो नहीं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट कर रहे हैं? क्या दोनों की दोस्ती अब भी वैसी है? क्यों ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ ले रहे हैं। यह जो नई बराबरी है क्या वो नॉर्मल है? राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में देखा गया था। उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती औपचारिक रिश्तों से कुछ तो अलग थी। तभी तो प्रधानमंत्री मोदी टैक्सस में हाउडी मोदी में दए और ट्रंप अहमदाबाद में आयोजित नमस्ते ट्रंप के लिए भारत आए। दोनों के बीच कुछ बदल तो नहीं गया है? देखिए हमारा वीडियो।
इसी के साथ सूचना है। हमने एक नया चैनल बनाया है। हमारे इस चैनल को कई ताकते निशाना बनाना चाहती हैं। तो हमने एक नया चैनल बनाया है ।आपसे अपील है कि इसे सब्सक्राइब कर लें। हमारे चैनल का नाम है ravish kumar Nai Sadak और यह रहा उसका लिंक-
/ @ravishkumarnaisadak
Join this channel to get access to perks:
/ @ravishkumar.official
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: