RSS SHATABDI VARSH GEET
Автор: SHARAD KUMAR JOSHI
Загружено: 2025-07-23
Просмотров: 40413
Singer :- SHARAD KUMAR JOSHI
Lyricist:- Gajendra Gaur "अज्ञानी"
Music:- GNG Nagaur
Video :- Narpat Firoda
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर "पंच परिवर्तन" की विषय वस्तु पर आधारित गीत:-
"वर्ष शताब्दी अवसर अनुपम"
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
ध्येय समर्पित समरस जीवन,सबमिल अंगीकार करें।
वर्ष शताब्दी अवसर अनुपम,संगठन विस्तार करें।।
(कुटुंब प्रबोधन)
चारित्रिक और संस्कारमय,साधकों का सृजन करें,
राष्ट्रहित की साधना में,नित्य साधक सभी बने,
सुप्त शक्ति का पुनर्जागरण, चहुँओर साकार करें।।1।।
वर्ष शताब्दी अवसर अनुपम..........
(स्व का बोध)
अपनी भाषा अपनी माटी, निज गौरव का भान करें,
संस्कारक्षम है परिपाटी, शस्त्र शास्त्र का ज्ञान करें,
भाव भरे जन जन में स्वदेशी, तन मन से स्वीकार करें।।2।।
वर्ष शताब्दी अवसर अनुपम............
(सामाजिक समरसता)
एक बने और नेक बने हम,भेद भाव का त्याग करें,
सात्विकता और शुचिता से हम,समरसता निर्माण करें,
जाति भाषा वर्ग भिन्नता,का मिल सब परित्याग करें।।3।।
वर्ष शताब्दी अवसर अनुपम..............
(पर्यावरण संरक्षण)
हरा भरा परिवेश हो अपना,जल संरक्षण शुरू करे,
संकल्पित हो मां धरती को,प्लास्टिक से अब मुक्त करें,
पेड़ लगाकर पोषित करने,की एक नई शुरआत करें।।4ll
(नागरिक कर्तव्य)
अधिकारों से पहले हम सब,दायित्वों का चयन करें,
शिष्ट आचरण बने सभी का,कर्तव्यों को वहन करें,
राष्ट्र प्रथम जीवन में अपने,मंत्र यही स्वीकार करें।।5।।
वर्ष शताब्दी अवसर अनुपम...............
:::::::::::::::::::::::::::::
भारत माता की जय
:::::::::::::::::::::::::::::
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: