हनुमान जी का विवाह किससे हुआ था? || Hanuman Vivah || हनुमान जी और सुवर्चला का विवाह || कथा
Автор: Shitla Mata Gwalior
Загружено: 2025-11-20
Просмотров: 53
Lord Hanuman: किससे हुआ था बजरंगबली का विवाह, क्यों कहलाए ब्रह्मचारी? जानिए खास वजह।
soory dev kee putree se hua tha hanumaan jee ka vivaah || hanumaan jee aur suvarchala ka vivaah kaise hua tha?
Gayak- Banwari Gurjar katha, bhajan
सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। रामायण में हनुमान सबसे प्रमुख पात्रों में से एक हैं। बजरंगबली जी को बल और विद्या का प्रतीक माना जाता है। वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त थे। आइए जानते हैं कि हनुमान जी का विवाह किसके साथ हुआ था?
सूर्य देव की पुत्री से हुआ था हनुमान जी का विवाह।।
हनुमान जी के विवाह का वर्णन किया गया है। पौराणिक कथा के अनुसार, हनुमान जी का विवाह सुवर्चला के संग हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनुमान जी ने सूर्य को अपना गुरु बनाया था और उनसे नौ विद्याएं प्राप्त करने का फैसला लिया।
हनुमान जी को सूर्य ने 9 में से 5 विद्याओं का ही ज्ञान दिया, लेकिन 4 विद्या की प्राप्ति के लिए वे ही प्राप्त कर सकता था, जो विवाहित हो। इसके लिए विद्या प्राप्त करने के लिए हनुमान जी के सामने बाधा आ गई। वहीं, हनुमान जी के विवाहित न होने की वजह से सूर्य देव ने उन्हें 4 विद्या देने के लिए मना कर दिया। ऐसी स्थिति में सूर्य ने बजरंगबली को विवाह करने की सलाह दी।
इसके बाद हनुमान जी ने सूर्य देव की आज्ञा का पालन किया। सूर्य देव ने अपनी पुत्री सुवर्चला से हनुमान जी का विवाह करने प्रस्ताव रखा। हनुमान जी ने विवाह करने के लिए राजी हुए। इसके बाद हनुमान जी और सुवर्चला का विवाह हुआ। विवाह के बाद सुवर्चला तपस्वी में लीन हो गई और हनुमान जी विद्याओं के ज्ञान प्राप्त करने में लग गए। इसलिए हनुमान जी ब्रह्मचारी कहलाए।।
हनुमान जी की शादी किस्से हुए थी?
Hanuman ji ki sadhi kiske sath huy thi?
#hanuman #sadhi #ramayan
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: