MASTER PLAN OF DIGGI MALPURA ROAD, JDA PLAN 2025, MASTER PLAN JAIPUR, Anil
Автор: KUNDRA EMPIRE
Загружено: 2023-02-21
Просмотров: 39081
ONLINE ENQUIRY के लिए लिंक पे जाके फॉर्म भरे
https://docs.google.com/forms/d/e/1FA...
जयपुर से मालपुरा होते हुए भीलवाड़ा तक स्टेट हाइवे—12 को नेशनल हाइवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए एनओसी दे दी है और यह प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने सांगानेर(जयपुर)-फागी-मालपुरा-केकड़ी- शाहपुरा-माण्डल (भीलवाड़ा) राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने के लिए अनापत्ति जारी कर दी है। इसके साथ ही सोयला (एनएच-65) से बालेसर(एनएच-114) वाया ओसिया-तिवरी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।
212 किलोमीटर लम्बे जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे संख्या 12 को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाने के साथ इसके चार लेन में चौड़ाईकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह सडक रेनवाल, फागी, मालपुरा, केकडी, शाहपुरा, माण्डल आदि बडे कस्बों में होकर जयपुर को भीलवाड़ा से जोडती है। अभी यह स्टेट हाईवे दो लेन का है। जयपुर से भीलवाडा की दूरी वाया अजमेर एन.एच. 8 से होते हुऎ 277 कि.मी. है एवं वाया मालपुरा होते हुऎ 237 कि.मी. है। इस मार्ग को 4 लेन राष्ट्रीय राज मार्ग बनाने से जयपुर से भीलवाड़ा की दूरी 40 कि.मी. कम हो जाएगी तथा समय व ईधन की बचत होगी। इस मार्ग के चार लेन होने से दुर्घटनाओं मे कमी आएगी।
और अधिक जानकारी और साइट विजिट के लिए कॉल करें।
Call : ☎️ 9828987171 , 9660398717 ANIL KUNDRA
Subscribe Our Social Media Platforms
(KUNDRA GROUP OF COMPANY)
/ @kundragroupofcom. .
(ANIL KR KUNDRA) :- / @anilkrkundra
(PIHU ANI VLOGS) :- / @pihuanivlogs
(LinkedIn ) : - / anil-kr-kundra-6a397740
(Instagram ) :- https://instagram.com/anilkrkundra?ut...
#masterplan2025 #jdamasterplan2025 #jaipurmasterplan2025 #masterplan2025jaipur #pinkcitymasterplan2025 #jaipurdevelopmentplan2025 #whatisjaipur'smasterplan2025 #जयपुरकामास्टरप्लान2025क्याहै #planingofjaipurmasterplan2025
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: