Auraiya News up : शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने क्यों कर दी पति की हत्या
Автор: TODAY NewsTrack UP
Загружено: 2025-03-24
Просмотров: 155
Auraiya, wife killed her husband 15 days after marriage #tnt #news #agra #uttarpradesh #
टूडे न्यूजट्रैक : मेरठ में पति की हत्या जैसा एक मामला औरैया से सामने आया है जहां दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेहुद मंदिर की समीप निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि 15 दिन पहले हुई शादी के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके सहयोगी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने वार्ता कर मामले की जानकारी दी।आपको बता दें कि एसओ पंकज मिश्रा मय थाना फोर्स ने दिलीप की हत्या मामले में तीन को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी का प्रेमी हत्यारा अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव पुत्र राम मनोहर निवासी हजियापुर थाना फफूँद को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया। मृतक दिलीप की हत्या कराने वाली उसकी पत्नी प्रगति यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायालय औरैया भेज दिया गया। इस संबंध की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Hindi News
state
uttar pradesh
auraiya news
. auraiya mader
समाचार । हिन्दी समाचार ।उत्तरप्रदेश समाचार ।

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: