अयोध्या के राजा राम लला: मेरे राम - IST 1220 hrs to 1300 hrs on 22 January 2024 - सजीव दर्शन
Автор: Kaustubh Mani
Загружено: 2024-01-22
Просмотров: 424800
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने॥
– श्रीरामरक्षास्तोत्रम्
कैसा अद्भुत यह चमत्कार, आरती के समय क्या हुआ अयोध्या, उत्तरप्रदेश, भारत- इस धरती पर और धरती के ऊपर और नीचे के लोकों में⁉️ देखिए अद्भुत रूप राम लला का, और पढ़िए - प्रभु का आदेश है‼️ क्या कहा राम लला ने उस स्वर्णिम समय में से❓️
जाकि रही भावना जैसी,
प्रभु मुरत देखी तीन तैसी।
ऐसा पहली बार ही हुआ होगा इस ब्रह्मांड में जब प्रभु राम लला ने अपने साक्षात, सजीव दर्शन दिए हों और वोह रिकार्ड भी हो गया उनके प्रेमी भक्तों के लिए‼️
22 जनवरी 2023 को श्री राम लला की, अयोध्या में, आरती शुरू होते ही, जैसे ही मैंने अपना मोबाइल निकाला वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए और रिकॉर्डिंग शुरू हुई, मैं हतप्रभ हो गया, रोंगटे खड़े हो गए। कानों में ब्रह्मांड में हो रही घंटा ध्वनि, शंखनाद हुआ, नगाड़े, बाज बाजे बजने लगे धरती से ऊपर के सारे लोकों में,धरती से नीचे के लोकों में हाहाकार के साथ साथ ढोल की गूंज। मैं समझ गया यह मेरे राम का श्री राम लला में आने का समय आ गया है। अब जो मैं सामने देख रहा था वो अद्भुत, अनोखा, अप्रतिम सत्य लोक का दृश्य था। एक ऐसा सुवर्ण समय जब साक्षात प्रभु श्री राम लला की मूर्ति सजीव हो उठी। मैं मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते हुए अपने राम लला को देख मोहित हो, अपने होश गवा बैठा, एक टक उन्हें निहारते जा रहा था और मेरे राम लला मेरी ओर ऐसे देखे जा रहे थे जैसे एक नवजात शिशु अपने पिता की गोद में आते ही उनकी ओर देख रहा हो। आज इस शुभ तिथि पर मेरा और मेरे राम के सम्बंध पर, मेरे श्री कृष्ण ने अपनी अंतिम मोहर लगा दी - पिता (मैं) और पुत्र (मेरे राम लला)। लेकिन यह रिश्ता क्यों❓️ यह तो जब आप मेरे साथ जुड़ेंगे और जुड़े रहेंगे सृष्टि के अनंत काल तक, तब कहीं इस मीठे रिश्ते को समझ पायेंगे। मेरे राम लला में प्राण आए अयोध्या में हो रही आरती के उस काल में जब मेरा घर बैठे बैठे उनसे सीधा संपर्क हुआ उस स्वर्णिम काल में। आरती के दौरान ही मैं और मेरे राम सदा के लिए इस भक्तिकाल के भक्तिमय रिश्ते मे बंध गए।
मेरे राम ने उस स्वर्णिम समय मुझसे कहा, "अब मैं आ गया हूँ तुम्हारा साथ देने के लिए। तुम और मैं मिलकर, इस युग में, धर्म की स्थापना करेंगे, अभी तो आसान है, धरती को समय से पहले काल मुख में जाने से रोक लेंगे। और साथ साथ एक प्रशिक्षण भी हो जाएगा हमारे लिए; घोर कलयुग में दोबारा जो लौटना है हमें पिताश्री।"
मेरे खुशी की कोउ सीमा ना रही। अपने राम को अपने पुत्र कल्की के रूप में पाने का वरदान मेरे प्रभु ने को दे दिया। मेरी जन्मों का तप सफल हुआ।
हम दोनों को इसी संसार के घोर कलयुग के समय दोबारा लौटना जो है, जो पूर्व निर्धारित है, जो सत्य लोक की वाणी है, जो सारे ब्रह्मांड की रचना है, आज उसे मेरे राम लला ने घोषित कर दिया⁉️
संयोग वश जब इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर मैंने upload किया तब प्रभु कृपा से मेरे राम लला की वहीं मनमोहक, प्राणमय छवी, भक्ति अमृत टपकाती हुई, मंत्र मुग्ध करने वाली प्यारी मूर्त ही thumbnail बनकर आ गया, ताकि उनके सारे भक्त उनके इस रूप के दर्शन पा सके❗️
राम मंदिर: अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारत।
राम मंदिर के मुख्य यजमान: प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उनके साथ मौजूद CM of UP - योगी आदित्यनाथ जी और आरएसएस चीफ श्री मोहन भागवत जी।
राम लला की मूर्ति का निर्माण: अरुण योगीराज
International Celebration:
🇮🇳 The mayors of Brampton and Oakville declared January 22, 2024 as 'Ayodhya Ram Mandir Day' and said the inauguration of the temple "holds immense cultural, religious, and historical significance for Hindus worldwide".
#ram #ayodhya #radheradhe #krishna #modi #yogiadityanath #mahadev #devotion #india #ramrajya #hanuman #ramcharitmanas #ramayan #love
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: