आज का बाइबल वचन (हिंदी) | 27 जनवरी 2026 Today Bible Verse (Hindi) | January 27, 2026
Автор: Lamp of Hope Hindi
Загружено: 2026-01-26
Просмотров: 6954
आज का बाइबल वचन | Bhajan 34:10 | Jehovah Ke Khojiyo Ko Kisi Bhi Bhali Vastu Ki Ghati Nahi Hogi | Daily Bible Verse
📖 आज का बाइबल वचन – 27 जनवरी 2026
भजन संहिता 34:10
“जवान सिंहों को तो घटी होती और वे भूखे भी रह जाते हैं, परन्तु यहोवा के खोजियों को किसी भली वस्तु की घटी न होगी।”
आज के इस सामर्थी वचन में परमेश्वर आश्वासन देता है कि
जो उसे सच्चे दिल से खोजते हैं,
उस पर भरोसा रखते हैं,
और उसके मार्ग पर चलते हैं—
उन्हें किसी भी अच्छी वस्तु की कमी नहीं होगी।
परमेश्वर की व्यवस्था, सुरक्षा और आशीष हमेशा उसके बच्चों के साथ रहती है।
🙏 इस वीडियो में आप पाएँगे:
✔ आज का बाइबल वचन
✔ वचन का अर्थ
✔ आत्मिक प्रोत्साहन
✔ जीवन में लागू करने योग्य बातें
✔ सामर्थी प्रार्थना
दैनिक बाइबल वचन और आत्मिक संदेशों के लिए चैनल को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करना न भूलें।
God bless you!
Yeshua आपको आशीष दे!
भजन संहिता 23:1 यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी।
मत्ती 6:33 इसलिये पहले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी।
फिलिप्पियों 4:19 मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है, तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा।
भजन संहिता 37:25 मैं लड़कपन से लेकर बुढ़ापे तक देखता आया हूँ; परन्तु न तो कभी धर्मी को त्यागा हुआ, और न उसके वंश को टुकड़े माँगते देखा है।
नीतिवचन 10:3 धर्मी को यहोवा भूखों मरने नहीं देता, परन्तु दुष्टों की अभिलाषा वह पूरी होने नहीं देता।
भजन संहिता 84:11 क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं, उनसे वह कोई अच्छी वस्तु रख न छोड़ेगा।
भजन संहिता 145:16 तू अपनी मुट्ठी खोलकर, सब प्राणियों को आहार से तृप्त करता है।
भजन संहिता 34:8 परखकरदेखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरुष जो उसकी शरण लेता है।
मत्ती 7:7 “माँगो, तो तुम्हें दिया जाएगा;ढूँढ़ो तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा।
यशायाह 40:31 परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएँगे, वे उकाबों के समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे।
भजन संहिता 55:22 अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा।
भजन संहिता 91:14 उसने जो मुझ से स्नेह किया है, इसलिये मैं उसको छुड़ाऊँगा, मैं उसको ऊँचे स्थान पर रखूँगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है।
नीतिवचन 3:5-6तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन् सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। [6] उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा।
भजन संहिता 107:9 क्योंकि वह अभिलाषी जीव को सन्तुष्ट करता है, और भूखे को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है।
यिर्मयाह 29:11 क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन् कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूँगा।
दानिय्येल 11:32 और जो लोग दुष्ट होकर उस वाचा को तोड़ेंगे, उनको वह चिकनी–चुपड़ी बातें कह कहकर भक्तिहीन कर देगा; परन्तु जो लोग अपने परमेश्वर का ज्ञान रखेंगे, वे हियाव बाँधकर बड़े काम करेंगे।
इब्रानियों 11:6 और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है; क्योंकि परमेश्वर के पास आनेवाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है, और अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है।
भजन संहिता 37:4 यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा।
भजन संहिता 121:2 मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है।
रोमियों 8:28 हम जानते हैं कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती हैं; अर्थात् उन्हीं के लिये जो उसकी इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं।
• Aaj ka Bible Vachan
• Bible verse today Hindi
• Bhajan 34:10
• Bhajan Sahita 34:10
• Daily Bible Vachan Hindi
• Bible study Hindi
• Christian motivation Hindi
• Yeshu Masih ka vachan
• Bible quotes Hindi
• Bible encouragement
• Aaj ka pavitra vachan
• Parmeshwar ka vachan
• Daily devotional Hindi
• Bible promise today
• Jehovah ke khojiyo ko kisi bhali vastu ki ghati na hogi
• Biblical motivation Hindi
• Bible short message Hindi
• Faith message Hindi
• Daily verse Hindi
#AajKaBibleVachan #BibleVerseToday #Bhajan3410 #DailyBibleVerse #HindiBible #ChristianShorts #BibleInHindi #YeshuaMasih #ParmeshwarKaVachan #FaithInGod
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: