गुरुदेव भगवान की आरती
Автор: abhilashaBMKS
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 3
गुरुदेव जी की आरती ओम् जय जय गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी की आरती #श्रीशक्तिपुत्रजी #जगजननीअयोध्या के #ध्वज में जो वृक्ष है
जिस वृक्ष को इतनी मान्यता मिली है,वो कोई सामान्य वृक्ष नहीं.!!!
इस ध्वज पर अंकित सूर्य भगवान राम की वंश परंपरा को दर्शाता है...और इसमें बना #कोविदार वृक्ष, अयोध्या साम्राज्य की शक्ति, प्रतिष्ठा और संप्रभुता का प्राचीन प्रतीक है...।
वाल्मीकि #रामायण सहित अनेकों रामायण में में कोविदार वृक्ष का उल्लेख मिलता है....
विराजत्युज्ज्वलस्कन्धः #कोविदारध्वजो रथे ।
भरत की विशाल सेना जब चित्रकूट पहुँची, तो लक्ष्मण जी ने रथों पर लगे ध्वज में कोविदार वृक्ष का चिन्ह देखकर पहचान लिया कि यह अयोध्या का राजध्वज है...।
कोविदार वृक्ष को हम आज #कचनार वृक्ष कहते है...कचनार में भी प्रमुख तीन प्रजातियां है जिसमें से एक प्रजाति कोविदार वृक्ष है जिसमें गुलाबी फूल खिलते है...मध्यप्रदेश का यह नेटिव पेड़ है, #अयोध्या में लगाएं सभी कोविदार के पेड़ #मध्यप्रदेश से ही मंगवाए गए है.....।।
एष वै सुमहान् श्रीमान् विटपी सम्प्रकाशते।
विराजत्युज्ज्वलस्कन्धः #कोविदारध्वजो रथे॥
अर्थात –सामनेकी ओर यह जो बहुत बड़ा शोभासम्प@shrishaktiputraji @bmkskisadhika @shahdol_aashram @MrVivekBindra @abhilashaBMKS
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: