Chaitol Mela 2025 | Chaitol Pithoragarh ( Part 1)
Автор: 1 Shiv Bhaktt
Загружено: 2025-04-13
Просмотров: 3584
जय भोलेनाथ दोस्तों
आपका मेरे यूट्यूब चैनल 1shivbhaktt में स्वागत है
इस वीडियो में- Chaitol Mela 2025 | Chaitol Pithoragarh (Part 1)
अगले भाग के लिए सब्स्क्राइब करे ताकि आप लोगों तक वीडियो जल्दी पहुंचे
चैतोल मेले का महत्व-
उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में चैत्र नवरात्र में मनाया जाने वाला त्यौहार है चैतोल. मुख्यतः पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने वाले इस त्यौहार के स्वरूप में स्थान के अनुसार भिन्नता पायी जाती है. सोर घाटी में चैत्र नवरात्र की अष्टमी से चैतोल की धूम मचनी शुरू हो जाती है.
शिव के रूप देवल समेत देवता
यहाँ इस उत्सव के केंद्र में होता है बिण गाँव में देवल समेत देवता का मंदिर. देवल समेत भगवान शिव के ही रूप माने जाते हैं. देवल समेत देवता का सम्बन्ध मूलतः नेपाल से माना जाता है. किवदंती है कि इन्हें नेपाल से स्थापना के लिए काली कुमाऊँ लाया गया. किन्हीं कारणों से देवलसमेत की स्थापना काली कुमाऊँ में नहीं की जा सकी, तब सोर घाटी में इनकी स्थापना कर दी गयी.
22 गांवों में भगवती स्वरूप बहनों से होती हैं भेंट
सबसे पहले देवल समेत बाबा की छात (छतरी) व डोला तैयार किया जाता है. चतुर्दशी के दिन देवल समेत का डोला निकलकर उसे बिण क्षेत्र के आसपास के 22 गांवों में घुमाया जाता है. इन गाँवों की अपनी यात्रा के दौरान देवलसमेत द्वारा सभी गांवों की देवियों की आराधना की जाती है. इस भ्रमण के दौरान देवल समेत द्वारा भिटौली की रस्म अदायगी की जाती है. चैत के महीने में उत्तराखण्ड में भाइयों द्वारा बहनों से मुलाकात कर उन्हें उपहार दिए जाने की परंपरा है. बहनों को भेंट दिए जाने की इस परंपरा को भिटौली कहा जाता है.
इन 22 गांवों से गुजरती है यात्रा
डोले के यात्रा मार्ग में बिण, मखनगाँव, कुटोली, बरड़, सिमखोला, रिखाई, , दल्ल्गांव, बसते, नैनी, सैनी, ऊर्ण, जामड़, घुंसेरा, भड़कटिया, मढ़, कासनी, कुसौली, रुइना, चैसर, जाखनी, कुमोड़ आदि गाँव आते हैं.
चतुर्दशी के दिन बिण के देवल समेत मंदिर से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन बिण के देवल समेत मंदिर में ही होता है
एसी ही वीडियो के लिए लाइक , कमेन्ट , शेयर और सब्स्क्राइब जरूर करें
धन्यवाद
🙏 हर हर महादेव 🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: