Vachan Hindi Grammar | Vachan badlo | Hindi Grammar Vachan rules
Автор: Hindi Grammar - Beginners To Advanced
Загружено: 2018-02-12
Просмотров: 135828
वचन
वचन का अर्थ होता है – संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध होता हो , उसे वचन कहते हैं |
1 एकवचन - शब्द के जिस रूप से एक वस्तु का बोध होता है , उसे एकवचन कहते हैं ;
जैसे – नदी बह रही है
लड़का मैदान में खेल रहा है
2 बहुवचन – शब्द के जिस रूप से अनेक वस्तुओं का बोध होता है , उसे बहुवचन कहते हैं ;
जैसे – नदियाँ बह रही हैं
लड़के मैदान में खेल रहे हैं
प्राय: एक संख्या के लिए एकवचन और अनेक संख्याओं के लिए बहुवचन का प्रयोग होता है कभी – कभी एक के लिए बहुवचन और अनेक के लिए एकवचन का प्रयोग होता है ; जैसे –
एक के लिए बहुवचन का प्रयोग
1 सम्मानसूचक एक का बहुवचन में प्रयोग होता है ;
जैसे - प्रधानाचार्या जी छात्रों को संबोधित कर रही हैं |
2 अभिमान या अधिकार प्रकट करने के लिए संज्ञा , सर्वनाम आदि का प्रयोग बहुवचन में होता है ;
जैसे – हम तुमसे पुस्तक लेकर रहेंगे |
3 कभी – कभी कुछ शब्दों के बहुवचन रूप ही लोकव्यवहार में प्रयुक्त होते हैं ; जैसे – ‘तू’ एकवचन
और ‘तुम’ बहुवचन है , एक व्यक्ति के लिए ‘तुम’ शब्द का ही प्रयोग किया जाता है |
जैसे – तुम कहाँ जा रहे हो ?
वचन संबंधी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें
१ प्रत्येक तथा हर एक का प्रयोग सदैव एकवचन में होता है |
जैसे – प्रत्येक छात्र पिकनिक पर जाएगा |
२ दूसरी भाषाओँ के शब्दों का प्रयोग हिंदी व्याकरण के अनुसार होना चाहिए; जैसे-अंग्रेजी का (फुट) एकवचन (फीट) बहुवचन है | हिंदी में फुट शब्द ही चलेगा |
जैसे – सड़क बीस फीट चौड़ी है | ( अशुद्ध )
सड़क बीस फुट चौड़ी है | ( शुद्ध )
३ भाववाचक तथा गुणवाचक संज्ञाओं का प्रयोग एकवचन में होता है ;
जैसे – वह आपकी वाणी की मधुरता से प्रभावित है |
४ द्रव्यवाचक संज्ञाओं का प्रयोग एकवचन में होता है ;
जैसे – राज परिवार के पास बहुत सोना है |
५ प्राण , दर्शन , आँसू , बाल , होश , हस्ताक्षर,भाग्य ,ओंठ आदि शब्दों का प्रयोग सदैव बहुवचन में होता है |
जैसे – मुझे ईश्वर के दर्शन हो गए |
Website:
www.hindigrammarb2a.com
Web Search:
#HindiGrammarB2A, #HindiGrammerB2A
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: