Russia Turkey Meeting : Turkmenistan बैठक खेल गए पुतिन, 56 मुस्लिम देश को साथ देख टेंशन में Trump!
Автор: News18 MP Chhattisgarh
Загружено: 2025-12-13
Просмотров: 4339
Russia Turkey Meeting: तुर्कमेनिस्तान बैठक खेल गए पुतिन, 56 मुस्लिम देश को साथ देख टेंशन में Trump!
#putin #turkmenistan #shahbazsharif #pakistan #Russia #Turkey #Meeting #latestnews #news18mpchhattisgarh
तुर्कमेनिस्तान में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की डिप्लोमेसी का मजाक बना है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन पुतिन उनसे मिलने नहीं आए, बल्कि 40 मिनट तक इंतजार कराया. दरअसल पुतिन तब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात कर रहे थे. पुतिन का इंतजार करते-करते आखिर शहबाज से रहा नहीं गया और आखिरकार तय प्रोटोकॉल तोड़ते हुए वह पुतिन-एर्दोगन की मीटिंग में घुस गए. इस दौरान पुतिन और एर्दोगन बातचीत कर ही रहे थे. यह पूरा घटनाक्रम तुर्कमेनिस्तान की तटस्थता की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि शहबाज शरीफ अपने विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक अलग कमरे में बैठे हुए हैं और साफ तौर पर बेचैन नजर आ रहे हैं. तय समय बीत जाने और किसी बुलावे के न आने के बाद शहबाज शरीफ अचानक उस हॉल में पहुंच गए, जहां रूस और तुर्की के राष्ट्रपति आमने-सामने चर्चा कर रहे थे. जब शहबाज शरीफ उस हॉल में घुसे जहां एर्दोगन और पुतिन मीटिंग कर रहे थे, तब रूसी और तुर्की अधिकारी हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ की अचान एंट्री से बैठक में मौजूद प्रोटोकॉल अधिकारी और सहयोगी पूरी तरह चौंक गए.
पुतिन की बॉडी लैंग्वेज से साफ पता चल रहा था कि वह असहज हो गए हैं. पुतिन और एर्दोगन एक ही सोफे पर बैठे हुए थे. वहीं एक वीडियो में देखा गया कि शहबाज उनके पास सिंगल सोफे पर बैठे हैं. पुतिन बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. इससे यह साफ संकेत मिलता है कि यह मीटिंग पहले से प्लान नहीं की गई थी और न ही पाकिस्तानी पीएम को इस मीटिंग में शामिल होने की अनुमति थी. यानी शहबाज दो लोगों की बातचीत में जबरन घुस गए. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना पाकिस्तान की बढ़ती कूटनीतिक बेचैनी को दिखाती है. शहबाज शरीफ इस समय देश के भीतर कई गंभीर संकटों से जूझ रहे हैं, जबकि सत्ता का असली नियंत्रण सेना जनरल आसिम मुनीर के हाथों में है.
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौजूदगी और पहचान बनाए रखने की कोशिश में यह कदम एक बड़ी प्रोटोकॉल चूक के तौर पर देखा जा रहा है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि पुतिन और एर्दोगन की यह बैठक पहले से तय और बेहद संवेदनशील थी. ऐसे में बिना बुलावे के किसी तीसरे नेता का प्रवेश न सिर्फ असहज करने वाला था, बल्कि इससे पाकिस्तान की कूटनीतिक स्थिति पर भी सवाल खड़े हो गए. यह घटना इस बात का संकेत मानी जा रही है कि पाकिस्तान को अब बड़े वैश्विक नेताओं के साथ औपचारिक और प्रभावी संवाद पाने में मुश्किल हो रही है. इस पूरे प्रकरण को पाकिस्तान की घटती अंतरराष्ट्रीय हैसियत से जोड़कर देखा जा रहा है. जिस तरह से शहबाज शरीफ को इंतजार करना पड़ा और फिर खुद ही बैठक में घुसना पड़ा, उसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि इस्लामाबाद वैश्विक मंच पर अपनी प्रासंगिकता को लेकर दबाव में है.
For all the latest news from Madhya Pradesh and Chattisgarh, keep watching News18 Madhya Pradesh Chattisgarh LIVE TV on YouTube.
#mp #madhyapradeshnewslive
Get all the updates on Political News in the following playlist.
• Видео
(Please Subscribe To News18 MP CG LIVE TV on YouTube For all the Latest Updates)
About:
News18 MP Chhattisgarh is an exclusive news channel on YouTube which streams news related to MP, Chhattisgarh, Nation, and The World. Along with the news, the channel also streams debates on contemporary topics and shows on special series which are interesting and informative.
News18 MP Chhattisgarh एक क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल है जिसपर एमपी, छत्तीसगढ़, देश एवं विदेश की खबरें प्रकाशित की जाती हैं | समाचारों क साथ-साथ इस चैनल पर समकालीन विषयों पर वाद-विवाद एवं विशेष सीरीज भी प्रकाशित होती हैं जो की काफी रोचक एवं सूचनापूर्ण हैं |
For more news and updates log into:
https://bit.ly/2Q1jPHQ
Like us:
/ news18mp
/ news18cg
Follow us:
/ news18mp
/ news18cg
News18 Mobile App - https://onelink.to/desc-youtube
Subscribe our channel to get latest news & updates https://tinyurl.com/yxwkq8t6
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: