दिल्ली वजीरपुर इलाके में बोरे के अंदर मिली युवती की लाश Indian speaks
Автор: Indian Speaks
Загружено: 2025-02-22
Просмотров: 1826
बोरे में मिली युवती की लाश,
दिल्ली वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में युवती की बोरे में मिली लाश, आज सुबह तड़के लगभग छह बजे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास बोरे के अंदर युवती की लाश जिसके पैर दिख रहे थे , स्थानीय निवासियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, मौके पर पुलिस ने जब बोरे से युवती का शव निकाला जिसके हाथ पर कई टैटू बने हुए थे जिस पर अलग अलग नाम लिखे हुए थे , पुलिस ने जांच पड़ताल सुरु की जिसमे पता चला की युवती गुडमंडी इलाके की रहने वाली थी , मृतक के परिवार के सदस्य भाई- बहनो के अनुसार उसका कुछ दिन पहले ही झगड़ा कई लड़कियों से हुआ था , उसने एक व्यक्ति से लव मैरिज किया हुआ था , जिससे उसकी नहीं बनती थी , अपने पति के साथ वह मुकुंदपुर इलाके में रहती थी , परिवार कई लोगों पर आरोप लगा रहा है , फिलहाल थाना अशोक विहार पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है देखने वाली बात होती है कि पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा पाती है ,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: