Attraction by opposite gender - Greek Primordial
Автор: Greek Primordial
Загружено: 2025-10-24
Просмотров: 189
Attraction by opposite gender - Greek Primordial
मैं चाहता हूं कि आप यह वीडियो पूरा देखें क्योंकि आप वह दुख से बच जाओगे जो एक लड़की से मिलने वाली है
Point Number 1
हमने मूवीस में यह चीज देखी है की लड़की कभी भी लड़कों को अप्रोच करने नहीं जाती हमेशा लड़कों को ही जाना होता है
और अगर किसी बड़े से यह सवाल का जवाब पूछने जाओ तो वह यह कह कर टाल देगा की एक बार सूर्पनखा ने कोशिश की थी प्रभु श्री राम के पास और नाक कटवा कर आई थी
तभी किसी लड़की की हिम्मत नहीं होती किसी लड़के के पास जाकर बात कर लेने की पर मैं यह चीज को थोड़ा अलग तरीके से देखता हूं
मुझे लगता है कि जो सालों से लड़कियों को शर्मिला बनाया गया है उनको बताया गया है कि लड़कों से बात नहीं करना चाहिए अपनी इज्जत को बना कर रखना चाहिए और अपनी नज़रें झुका कर चलना चाहिए
वहीं दूसरी तरफ लड़कों को पूरी छूट मिली हुई है जो चाहे वह करने की
तो होता यह है की बात तो लड़कियों को भी करनी है और लड़कों को भी और लड़कियां अपनी हार्ड कंडीशनिंग के वजह से लड़की को अप्रोच करने नहीं जाती और तब जाकर लड़के मजबूर हो कर लड़की के पास जाते है कि यह तो नहीं आने वाली हमको ही जाना पड़ेगा तभी से यह चीज़ चलती आ रही है की हमेशा लड़का ही अप्रोच करने जाता है
और आजकल लड़कियों को छूट भी मिल गई है फिर भी लड़कियां लड़कों से बात करने नहीं जाती क्योंकि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह बात एक मान्यता बन चुकी है अब तो यह मान लिया गया है की लड़कियां नहीं जाती और लड़के को ही आना होता है
लेकिन दिक्कत यही पर आती है क्योंकि यह मान्यता लड़कों के दिमाग पर कुछ और ही असर डाल रही है
लड़कों को यह लगने लगा है की लड़कियों को तो हमारी कोई जरूरत नहीं है और अगर हम इससे बात करने ना जाए तो यह हमको कभी पूछने भी नहीं आएंगे फिर यह होता है कि एक तरफ लड़कों का शरीर उनको बोलना है कि जाकर उससे बात कर और दूसरा यह है की लड़कियों खुद कभी बात करने आती नहीं है
तो लड़कों को अब यही समझ में आता है कि भइया अगर हमको अपने स्वार्थ की पूर्ति करनी है तो हमको ही हमारे ईगो को उस से डाउन करके ही उनसे बात करनी पड़ेगी और लड़कों के इस माइंडसेट के वजह से लड़कियां लड़के के दिमाग में एक बहुत बड़ी चीज बन जाती है की एक godly फिगर बन जाती है और वह लड़का उसके लिए भिखारी बना कर रख देता है आप खुद इस चीज को सोच कर देखो
Point Number 2
आपके सामने एक लड़की है जो बहुत ही आकर्षक है और आपका शरीर आपको बोल रहा है कि यह लड़की तो किसी भी हालत में चाहिए लेकिन जब आप उस लड़की के तरफ देखते हो तो आपको यह दिखाई देता है कि उस लड़की का अपना एक attitude है उस लड़की के आंखों में देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह आपसे कह रही हो कि मेरे आगे पीछे तो हजारों घूमते है तेरी क्या औकात है न आपकी तरफ ध्यान देती है न भाव देती है ना देखती है और यही सब सब प्रॉब्लम एक लड़का देखता है तब वह लड़की उस लड़के के दिमाग में एक भगवान की जगह ले लेती है क्योंकि भगवान का मतलब यही है जिससे कुछ नहीं चाहिए लेकिन वह सबको देता है और अगर हमे उससे कुछ मांगना है तो हमको उसके आगे झुकना पड़ता है और अपने हाथों को फैलाना पड़ता है
और इस ही माइंडसेट के वजह से एक लड़का एक लड़की के पीछे भंवरा के तरह मंडराता है और लड़की के यही सेम माइंडसेट के साथ तुम भी किसी लड़की के पास गए हो और उससे तुमको भाव दे दिया तो तुमको अब ऐसा लगेगा तुमको जो चाहिए वह तो मिल गया अब मैं इसको किसी भी हालत में अपने पास से जाने नहीं दूंगा और अब तुम्हे उस लड़की के गुलामी करनी पड़ेगी और उसके लिए रोना पड़ेगा और जब वह तुम्हे इगनोर करेगी तो तुमको भूख नहीं लगेगा और तुम उसके लिए मरने तक के लिए तैयार हो जाओगे और इस पूरी प्रक्रिया में तुम्हे इतना दुख होगा जिससे तुम झेलना deserved नहीं करते इस लिए अब मैं जो बोल रहा हु उसे ध्यान से सुनो
वह कोई भगवान नहीं है वो कोई देवी नहीं है
तुम्हारी आंखों के सामने बहुत सारे झूठ के पर्दे लगे हुए है उन सभी पर्दा को हटाओ वह यह देखो कि जिस मिट्टी से बने हो वही मिट्टी से वह लड़की भी बनी है
वह भी बेचैन होती है वो भी रोती है वो बस उसकी शरीर की बनावट ही ऐसी है जो कि हमलोग को लुभाती है और साथी साथ जब हमको यह भी दिखाई देता है कि हमारे शरीर की डिमांड ही सिर्फ हमारी है उस लड़की की नहीं जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि वह लड़की शर्म के और कंडीशनिंग के वजह से वह आपको एक्सप्रेस नहीं कर पाती तो हमको ऐसा लगने लगता है कि हम इतनी बड़ी चीज नहीं है हमको उसकी जरूरत हो और इसी वजह से वह हमारी नजर में बहुत बड़ी बन जाती है और हम बहुत छोटे इसकी वजह से अट्रैक्शन और ज्यादा बढ़ जाता है इस लिए अब मैं जो बोलने वाला हु वो सुनने के बाद तुम्हारी अट्रैक्शन हु खत्म हो जाएगा
Point Number 3
अगर तुम यह बात को मानते हो कि तुम जिस मिट्टी से बने हो उस मिट्टी से वह लड़की भी बनी है तो अगर तुम्हारे पेट में गैस बनती है तो उसके पेट में भी बनती है
तुम अगर 4 से पांच दिन तक न नहाओ तो तुमसे बदबू आती है तो उससे भी आती है मैं यह सब बात इस लिए बोल रहा हु कि तुम अपनी इमोजी imagination से बाहर आओ और सच्चाई को देख सको जब तुम उसको इंसान के तरह देखोगे तब तुम उससे ठीक से बात कर पाओगे तुम कांपना बंद कर दोगे डरना बंद कर दोगे और इनसिक्योर होना बंद कर दोगे
Point number 4
जब तुम किसी लड़की से अट्रैक्ट होते हो तो क्या तुम उसकी बॉडी से अट्रैक्ट होते हो या उसके गुणों और उसकी अच्छाई से सीधा स फंडा है ज्यादा तर लोग एक दूसरी के बॉडी से अट्रैक्ट होते है और तुमको पहचानने में प्रॉब्लम हो रही है तो इसको पहचानने का एकदम अच्छा तरीका है जब भी कोई लड़की बहुत अट्रैक्टिव लगे ऐसा लगे कि खास यह लड़की मेरी हो जाएं तब अपने आप से यह सवाल पूछना की क्या मै इस लड़की से बात भी करना भी पसंद करता की यह लड़की एक लड़का होती यह पूछते ही तुम्हारा सर नशा उतर जा
#motivation #viralvideo #celibacy #nofap #brahmacharya
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: