सर्दियाँ में गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें | winters care tips for Rose plant 🌹
Автор: Rajshree Bhati
Загружено: 2023-12-26
Просмотров: 734
ठंड के दिनों में गुलाब के पौधे की ऐसे करें देखभाल
गुलाब को फुलों का राजा माना जाता है। इसका फूल बहुत ही नाजुक होती है। तापमान के कम या ज्यादा होने का सबसे ज्यादा फर्क गुलाब के पौधों पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि ठंड के दिनों में गुलाब के पौधों की सही प्रकार से देखभाल की जाए।
पौधों को धूप में रखें
गुलाब के पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां वे धूप के संपर्क में दिन भर रह सकें। यानी दिन भर पौधों को भरपूर धूप मिले। वरना इनकी पत्तियां खराब होने लगेंगी।
सफाई पर ध्यान दें
गुलाब के पौधे के पास गंदगी या सूखी पत्तियां हों तो उन्हें साफ कर दें। इस पौधे को संक्रमण सबसे ज्यादा होता है, इसलिए पौधे के आसपास साफ सफाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
पानी दें
ठंड के दिनों में गुलाब के पौधे बहुत जल्दी ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में आप हर दिन उन्हें पानी दें जिससे वे ताजे रहें, लेकिन ध्यान रहे ठंड में जरूरत से ज्यादा पानी देने पर पौधे की जड़े गल जाती हैं।
छंटाई
ठंड के दिनों में गुलाब के पौधे को उगाने का एकमात्र उद्देश्य होता है गार्डन में खूबसूरती । पौधों की नियमित रूप से कटाई-छंटाई भी करें। इससे पौधे के विकास को बढ़ावा मिलता है। बाहर की तरफ निकलने वाली कोंपलों को काट दें।
खाद
हर 20 दिनों के बाद आप अपने गुलाब के पौधे में खाद दीजिये ,गाय के गोबर की खाद ,वर्मीकम्पोस्ट, बोनमिल, DAP, NPK 19:19:19 सरसों की खाली इन में से आप कोई भी खाद अपने गुलाब के पौधे में दे सकते हैं
सूखे हुए गुलाब की dedhading करते रहे
#rose #roseplantcare #roseplantwintercaretips
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: