[269]
Автор: Shubh Journey
Загружено: 2019-10-25
Просмотров: 94237
दोस्तों यह अब तक की सबसे लंबी एक ही वीडियो के अंदर यात्रा और एक की वीडियो के अंदर सबसे ज्यादा स्थान आप इस वीडियो के अंदर देखेंगे शुभ जर्नी यूट्यूब चैनल पर जो आप ये वीडियो देख रहे हैं इसके अंदर 5 स्थानों के साथ-साथ कई सारे अलग-अलग और भी आप यात्रा का अनुभव करेंगे कई सारे स्थान दिखाएंगे जिनके अंदर मुख्य रूप से स्थान यह है कि कोटा से हम जैसे निकले निकलने के बाद में सबसे पहले हम चार चोमा शिवजी के मंदिर पहुंचे जो एक प्राचीन कई साल पुराना मंदिर है उस मंदिर के बाद में हम पहुंचे नागदा शिव मंदिर जो कि कालीसिंध नदी के किनारे पर बना हुआ प्राचीन मंदिर है उसके बाद में हम आगे वहां से गए बड़वा स्तूप जो कि करीब 17 वर्ष पुराना है और यहां पर पहले कभी राजा ने यज्ञ किया था इस तरह के पांच थे अभी इस वीडियो में आप देखेंगे उनके बारे में भी उसके बाद में सुंदर कैनाल नहर के किनारे किनारे हम वापस आए परवन नदी को और काली सिंध नदी को पार करते हुए और हम पहुंचे कैथल कैथल के अंदर दुनिया का एकमात्र विभीषण जी का मंदिर है राजस्थान में ऐसा मंदिर प्राचीन मंदिर के दर्शन किये और रात हो गई थी उसके बाद में पहुंचे कोटा और कोटा के अंदर हमने आपको दिखाया इसमें रंगबाड़ी बालाजी प्राचीन मंदिर और रंगबाड़ी बालाजी मंदिर और विभीषण का कैथल मंदिर से जुड़ी हुई कहानी भी आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगी साथ ही इस वीडियो में आप देखेंगे यहां के खेतों में क्या काम चल रहा है और हम जैसे खेत में पहुंचे यहां पर देखा पहली बार यह कि चावल की जो कटाई यहां पर करने के बाद में निकालते हैं तो चावल गेहूं की तरह नहीं निकलते 2 पार्ट के अंदर निकल रहे हैं यानी कि जो खाते हैं वह चावल निकालने के लिए फिर से उनको मशीन में डाला जाएगा यह हमें पहले नहीं पता था आज ही देखा इस वीडियो के अंदर और अलग खास चीजें देखी थी और और काली सिंध नदी के ऊपर ऐसे दो नहर के लिए जो पानी के ऊपर से पानी जाने के लिए मजबूत पुल बनाए हुए हैं यह देखकर भी बहुत अच्छा लगा
#shubhjourney #kota #baran #rajasthan #temple #farm #women #village #ricefarm #workingwomen #village #villagelife #rajasthan #history #travel
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: