#केसरिया
Автор: santosh dubey sur sangam
Загружено: 2025-07-16
Просмотров: 151
@घराना present  Rajasthani Folk  Songs
"केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारै देश"
           
                  प्रीत जगत री रीत है,
                  प्रीत भई तो जीत भई।
              जे ना मिली प्रीत थारी साजन ,
               तो थारी बाट जोवती में मरी।
केसरिया बालम यह लोकगीत राजस्थान का बहुत ही विख्यात लोकगीत है । गीत की प्रेरणा "ढोला -मारू" कि प्रेम कहानी  रही हैं ।
ढोला-मारू का एक दूसरे के प्रति अटूट प्रेम और उनका नाम आज पूरी दुनिया में विख्यात है। यह गीत उनकी प्रेम कहानी की एक छोटी सी झलक है कि कैसे अपने ढोला से दूर हुई मारू अपने ढोला से पुनः मिलन की खुशी में उसके स्वागत में ये गीत गा रही है।     
मैंने न अपने गीतों में सदैव संस्कार और संस्कृति की छवि को बिखेरा है । पिछले तीन दशक से हम ने मनोरंजन जगत में अपने संगीत से अपनी एक अलग ही जगह बनाई है ,जिसका पूरा श्रेय जाता है आप सभी श्रोताओं का
जिन्होंनेएसे सदैव सबको जोड़े रखा शिखर तक लेकर गये। 
"केसरिया बालम" - "बालम " का अर्थ है प्रियतम और पति।  इस लोकगीत में बालम को केसरिया रंग से संबोधित किया गया है क्योंकि राजस्थान में केसरिया रंग की अपनी एक अलग सी अहमियत रही है , केसरिया रंग  सदियों से बहादुरी और त्याग का प्रतीक रहा है । अपने ढोला से दूर मारू और अपने पति से दूर पत्नी पति के लोट आने की खुशी में उनके स्वागत में इस गीत का गान करती हैं। खुशी में झूमती पत्नी सबको तैयारियां करने को कह रही है बोल रही है मोतियों से थाल सजाओ आंगन को फूलों और रंगों से रंगदो आज मेरे साजन मेरे देश मेरे घर पधारेंगे। हर्षोल्लास में डूबी प्रेमिका पत्नी खुदका श्रृंगार कर रही है पिया मिलन कि बाट देख रही है। साजन से मिलन कि खुशी का एक अनोखा राग  आप सभी के समीप इस गीत के माध्यम से बिखेरा है ,इस प्रेम राग को सुनकर आपलोगों का प्रेम हम तक जरूर पहुंचाये।
 आप सभी मित्र इस मधुर गीत को share जरूर करें।
#rajasthan #rajasthandiwas #rajasthanisong #rajasthanidance #marwadidance #marwadi #kesariyabalam #kesariya #newrajasthanisong #marwadistatus #rajasthanistatus #rajasthaniculture                
 
                Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
- 
                                Информация по загрузке: