परम पूज्य कमल नयन जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता जी के मुखारविंद से श्री मद्भागवत प्रव्हा
Автор: Atharv Dharam Darshan
Загружено: 2025-02-24
Просмотров: 40
श्री राधा कृष्ण मन्दिर रामबाग गौशाला अम्बाला कैंट मे 22 से 28 फ़रवरी तक श्री मद भागवत कथा का प्रव्हा प्रतिदिन शाम 04:00 बजे से 07:00 तक अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता परम पूज्य कमल नयन जी महाराज के मुखारविंद से किया जा रहा हैं जहां काफी संख्या मे कृष्ण भगत श्री वयास पीठ का आशीर्वाद लेने आते हैं व भागवत कथा का श्रवण करते हैं आज कथा स्थल पर श्री राम बाज़ार से गुप्ता परिवार ने सर्व प्रथम पूजन करवाया भागवत जी की आरती की पश्चात सभी ने आरती मे भाग लिया व पूज्य श्री जी ने भागवत कथा का प्रव्हा अपनी मधुर वाणी से किया संगीतमय कथा में रोज़ाना भगत आते हैं व प्रतिदिन यह संध्या के समय भागवत विश्राम पश्चात सभी मे प्रशाद वितरण किया जाता है जो लोग भूमि आसान पर बैठने मे सक्षम नहीं है उनके लिए कुर्सियों की भी वयवस्था की गई हैं सभी भगत आ कर यहाँ प्रतिदिन भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं मन्दिर कमेटी के प्रधान श्री राकेश कंसल जी ने भी सभी भगतो को भागवत मे आने का निमंत्रण दिया हैं व समय समय पर कथा स्थल पर जा कर हर इंतज़ाम का धयान भी मन्दिर परिसर की तरफ से रखा जा रहा हैं
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: