Scorpio zodiac । बुश्चिक राशि के रहस्य ग्रह नक्षत्र क्या बोलते हैं।
Автор: gurumukhi astrology and mahavastu
Загружено: 2023-12-16
Просмотров: 374465
Scorpio zodiac । बुश्चिक राशि के रहस्य ग्रह नक्षत्र क्या बोलते हैं।
गुरुमुखी एस्ट्रोलॉजी एंड वास्तु चैनल में आपका स्वागत है, जीवन में आदित्य मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कीजिए 🌷🌷🌷
जरुरी बातें=
यह चैनल केवल जजमानों के लिए है जो के अपने जीवन, करियर, बिजनेस में मार्गदर्शन चाहते हैं, उनके लिए ही यह चैनल है और वही हमसे संपर्क करें,
मैं ओंकार नाथ एक नाथ पंथी संन्यासी हूं पिछले 25 वर्ष से अधिक समय से ज्योतिष और वास्तु और तंत्र विधाओं का अध्ययन अपने गुरु जी के अधीन और प्रैक्टिकल रूप से करता चला आ रहा हूं इस क्षेत्र में मैंने अपना पूरा जीवन लगा दिया है और इसी में मेरा सदैव मनन चिंतन चलता है ज्योतिष और वास्तु के माध्यम से मैने अध्यात्म और जीवन क्षैत्र में विकास पर काम किया है और पाराशरी मुनि और अन्य महारिशियों के द्वारा बताए ज्योतिष ,वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा, सामुद्रिक शास्त्र, आयुर्वेद, पूजा पाठ कर्मकांड मंत्र स्तोत्र जप और पाठ का रिसर्च किया है और आज भी लगातार कर रहा हूं, और इसी ज्ञान के माध्यम से लोगों जातकों की ग्रह शांति , उपाय, मार्गदर्शन बताने का प्रयास करता हूं और जातकों को बिना ज्यादा धन खर्च किए बिना मोटी रकम खर्च किए लाभ हो यही मेरी कामना रहती है, हमरे यहां अमीर गरीब से एक समान ही फीस ली जाती है, बस कुछ छोटे-छोटे उपायों करने से ही ग्रहों की एलाइनमेंट हो जाती है और शुभ फल प्राप्त होने शुरू हो जाते हैं,
हम किसी तरह के रतन नग यंत्र जड़ी बूटी माला इत्यादि को बेचने का कार्य नहीं करते हम सिर्फ अपने जातकों की कुंडली का विश्लेषण करके उन्हें उचित मार्गदर्शन देते हैं, जिस पर चलकर जातक अपने जीवन में सफलता अवश्य ही प्राप्त करते हैं ,हमारे यहां पर ज्योतिष और महा वास्तु के मार्गदर्शन चाहने वालों का पूरा-पूरा स्वागत है 🌷🌷🌷
और जो लोग ज्योतिष और वास्तु का काम करते हैं उनके लिए यह चैनल नहीं है ,ना ही हमारे चैनल पर ज्योतिष सीखने के विडियो मिलेंगे ,यह pure मार्गदर्शन का ही चैनल है ,अगर किसी ज्योतिषी को कोई जिज्ञासा या कोई प्रश्न हैं तो वो अपने गुरु से संपर्क करें जिनसे उन्होंने ज्योतिष या वास्तु सीखा था, वही से अपनी जिज्ञासा का समाधान करवाये ,अन्यथा अपने गुरु के गुरु से पुछें, हम उन्हे समय नहीं दे पाएंगे, फिर भी अगर कोई पूछना चाहे के किसी राशि में कितने नक्षत्र होते हैं, कितनी डिग्री होती है, फलानी चीज किस घर की है ,या ग्रह से सम्बन्धित है, ऐसे प्रश्न तो 1 प्रश्न का जवाब वो एडवांस 100/ रुपया देकर पूछ सकते हैं
हमारे पास गुरुमुखी ज्ञान है ,अपने वंश परंपरा का ज्ञान है ,जिसे मेरे गुरुदेव ने मुझे प्रैक्टिकली प्रयोग करवा करवा कर मुझे इस दिव्य ज्ञान से दीक्षित किया है,
मेरे पास किसी संस्थान का कोई कोर्स या डिग्री नही, पर गुरुदेव की आशीर्वाद प्रसन्नता का आशीर्वाद है जो एक गुरु को अपने ज्ञान मे दक्ष शिष्य से होती है,और हम आगे भी केवल योग्य शिष्यों को जयोतिष और वास्तु का ज्ञान देने के लिए वचनबद्ध है,इसलिए केवल ज्योतिष और वास्तु का मार्गदर्शन चाहने वाले व्यक्ति ही हमसे संपर्क करें 2025 से मैं ऑनलाइन ज्योतिष और महावास्तु का कोर्स प्रारंभ करूंगा , धन्यवाद) ✍️
ज्ञान ही ज्ञानी की तलवार होती है 🌟
कुछ प्रमुख प्रश्न हर किसी के होते हैं जैसे के
1 आपके जीवन में धन के मार्ग किस प्रकार से खुलेंगे
2 जीवन के किस कर्म क्षेत्र में प्रयास करने से आपको सफलता प्राप्त होगी
3 आपको जमीन जायदाद संपत्ति किस तरह से प्राप्त होंगे और बीच की बाधाएं दूर होंगी
4 आपको एजुकेशन किस क्षेत्र की लेनी चाहिए
5 आपको किन उपायों से रोगों और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी
6 आपको किस बिजनेस में सफलता मिलेगी
7 आपको किस कैरियर में सफलता मिलेगी
8 आपकी दुखों और प्रॉब्लम का हाल किस प्रकार से होगा
9 आपको किन उपायों से कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी
10 आपको किस क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए शेयर बाजार में किस चीज में शेयर खरीदने चाहिए ✍️
फीस
3 प्रश्न पूछने की फीस होगी 500 रूपए
जो एडवांस में देनी होगी, मुझे नहीं लगता के मैने बहुत मोटी रकम रख दी है हर कोई आसानी से दे सकता है देखिए एस्ट्रोलॉजी मेरा प्रोफेशन है इसी से ही मुझे आगे अपने खर्च और रिसर्च करनी है बाकी आपको अपनी हर समस्या का जवाब और उनकी रेमेडी व्हाट्सएप पर हिंदी में लिखकर भेज दी जाएगी जिसके अनुसार आपको उपाय करने हैं और आगे भी आप हमारे साथ 1 वर्ष तक जुड़े रहेंगे और समय-समय पर हमसे बात भी कर पाएंगे और कुछ चीजों पर मार्गदर्शन भी प्राप्त कर पाएंगे मेरे इस मोबाइल नंबर 7827363863 पर आप हर दिन शाम 5 pm से 7 pm तक कॉल कर सकते हो केवल साधारण कॉल ही कीजिएगा विडियो कॉल मत कीजिए केवल इसी समय पर कीजिएगा बाकी समय में अत्यन्त बिजी रहता हूं
Note इस खूबसूरत दुनियां में कुछ भद्दे लोग भी हैं जो किसी के भी चैनल पर जाकर बस भद्दे कमेंट ही करते हैं ऐसे लोगों को दंडित अवश्य क्या जाएगा और आप सभी को भी हमारा कहना है के आप भी ऐसे ओछे लोगो को अपने अनुसार सबक सिखाएं धनयबाद 🙏
सावधान
आजकल हमारे वीडियो बहुत से लोग कॉपी कर रहे हैं यूट्यूब पर और फेसबुक पर डाल रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें हमारी तरफ से सिर्फ उन्हीं को कॉल जाती है जो के पहले हमें कॉल करते हैं और हमारा सिर्फ एक यही नंबर है 7827363863 इसके अलावा हमारा और कोई भी नंबर नहीं है इसलिए अगर आपके पास किसी और नंबर से हमारे नाम पर कोई भी कॉल वगैरा आए तो आप उसे इग्नोर कर दें उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है यां अपने अनुसार उससे ट्रीट करें
#jyotishvedang #astrologykyahai
#astrovastu #mahavastu #aajkarashifal #shubhmahurat #kpastrology #mahavastu #rajyog
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: