योग साधना शिविर | योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज | सीधा प्रसारण | Sankalp Shakti News | BMKS
Автор: Sankalp Shakti News
Загружено: 2026-01-22
Просмотров: 5036
#sankalp_shakti_news #shri_shaktiputra_ji_maharaj #siddhashram #sanatan #dharmadhyatm #dharma #hindudharm #hindu #nasamuktiabhiyan #bmksnasamukti #durgapuja #durgachalisa #siddhashramdham #bmks
आप देख रहे हैं मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील में स्थित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम से स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर शक्ति चेतना जनजागरण शिविर की श्रृंखला के अंतर्गत 133 वें 'योग साधना शिविर' का सीधा प्रसारण इस शिविर में इस युग के अवतारी पुरुष धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा धर्मरक्षा,राष्ट्ररक्षा,मानवता की सेवा व वर्तमान समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण चेतनात्मक चिंतन प्रदान किये जा रहे हैं। शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों में शामिल होकर अबतक करोड़ों लोग नशे-मांसाहार से मुक्त,चेतनावान-चरित्रवान जीवन जीते हुए आत्मकल्याण व जनकल्याण की दिशा में सतत आगे बढ़ रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से समाज की धर्मप्रेमी जनता को प्रकृतिसत्ता माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदंबा की दिव्य आरती क्रम का भी लाभ प्राप्त होता है। जिससे जीवन की समस्त समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है। अगर आप भी योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का सान्निध्य लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं तो संपर्क करें-9981657948, 9630717447, 9811218125, 9111347734, 8765252423, 9893885656, 9981005001
योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के भय,भूँख,भ्रष्टाचार से मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में तटस्थता से कार्य करने का सशक्त माध्यम है संकल्प शक्ति न्यूज चैनल।
समाज के बीच जातिभेद, छूआछूत,साम्प्रदायिकता एवं धर्म के नाम पर फैले पाखंड के विरोध में संकल्प शक्ति मजबूती के साथ खड़ा है। धर्म,राष्ट्र,संस्कृति,राजनीति तथा देश-विदेश की समसामयिक घटनाक्रमों की तथ्यपरक जानकारियों के लिए संकल्प शक्ति NEWS CHANNEL को अवश्य SUBSCRIBE करें।
आप सभी ऊर्जावान-चेतनावान,समृद्धिशाली भारत के निर्माण के लिए संकल्प शक्ति के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े। तभी हम भारत देश को अनीति-अन्याय-अधर्म से मुक्त धर्मवान राष्ट्र के रूप में पुनर्स्थापित करने में सफल हो पायेंगे।
जय गुरुवर की।। 🚩 जय माता की।।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: