Kila Zafargarh Jind Haryana किले की ईंट चोरी कर लोंगो ने बनाए अपने घर,राजा की रियासत कर दी बर्बाद
Автор: Gyanvik Vlogs
Загружено: 2020-09-07
Просмотров: 59646
#Qila_Zafargarh #ind_Haryana #gyanvik_vlogs #Heritage_zind_Riyasat #heritage_haryana #fort #kila #qila #Haryaha_zind_fort #fulkariya #kila_zafargarh #jind_heritage #fort_of_jind #kila_jind #kila_zafargarh #fulsingh_sidhu #lajwana_revolt #jind_ki_riyasat #khunga_kothi #amerhedi_kothi #raja_gajpat_singh #haryana_fort #old_fort_jind #jind_ka_kila #purana_kila_jind
Other videos Link🔗
💎Pirzada Mosque----
• || Pirzada Masjid || Meham Haryana अपने अस...
जींद-रोहतक हाइवे पर स्थित किलाजफरगढ गाव का पुराना नाम खुडाली है। जींद रियासत के राजा सरुप सिंह ने 1858 में जफरगढ़ नामक किले की स्थापना की थी। बाद में किले के कारण गाव का नाम किलाजफरगढ़ रख दिया गया।
सन 1854 ई. में राजा सरूप सिंह की भूमि लगान को लेकर गांव लजवाना के साथ ठन गई, और मदद के लिये रियासत पटियाला, नाभा और अंग्रेज सेना को बुलाया गया। यह संघर्ष लगातार छ: महीने तक चला और आखिरकार गांव लजवाना को तहस-नहस कर दिया गया। रियासत और अंग्रेज सीमा के बीच जफरगढ़ (गांव खुड़ाली) में एक सैनिक किले का निर्माण किया गया। जिसे अब किलाजफरगढ़ के नाम से जाना जाता है। राजा सरूप सिंह ने गांव लजवाना पर अपनी विजय होने पर शक्तिपीठ जयंती देवी मन्दिर में एक मन्दिर का निमार्ण करवाया और उसमें सोने का छत्र चढ़ाया।
जींद-रोहतक मार्ग पर स्थित किलाजफरगढ़ गाव के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। समस्याओं के चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। किले की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है। किलाजफरगढ़ गाव में स्थित किले की जमीन 11 एकड़ है।
जींद रियासत की सुरक्षा के लिए बनाया गया यह किला अब खुद सुरक्षा को तरस रहा है। यहा पर असामाजिक तत्व का कब्जा है। किले की जमीन पर महिलाएं गोबर के उपले पाथ रही है। जहा पर वर्षो पहले घोड़ों के पैरों की आवाज गूंजा करती आज वहा गोबर पाथने की आवाज आ रही है। प्रशासन की अनदेखी के चलते किला अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है। किले की जमीन पर कुछ लोगों ने नाजायज कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा भी गाव में अनेक समस्याएं है। गाव में अब भी कई गलिया कच्ची पड़ी है।
#KilaZafargarh #किलाजफरगढ़ #GyanvikVlogs #Khudali_Village #Jind_riyasat #Jind_revolt_1814 #Maharaja_of_patiala #maharaja_saroop_Singh #PEPSU #zafargarh_Fort #zafargarh_qila #1857_revolt #jind_haryana #zafargarh_ka_kila #samundar_singh_pawadiya #
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: