यहाँ किया था वीरभद्र को महादेव ने अपने में समाहित | Virbhadra Mahadev Mandir Reshikesh
Автор: Dharmik Dharti
Загружено: 2024-12-21
Просмотров: 7395
वीरभद्र महादेव मन्दिर ऋषिकेश.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश अपनी सुन्दरता, योग, मंदिरो और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां देश विदेश से लोग घूमने, मंदिरों के दर्शन करने और एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुप्त उठाते आते है. यहां के हर मंदिर की अपनी मान्यता और अपना अपना इतिहास है. जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो मंदिर ऋषिकेश के आमबाग आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र क्षेत्र में स्थित है. इस मंदिर का भी अपना एक रोचक इतिहास है. मान्यता है की इस मंदिर में भगवान शिव ने वीरभद्र का क्रोध शांत करवाया था और तभी से वीरभद्र शिवलिंग के रूप में यहां विराजमान है, और तभी से यह मंदिर वीरभद्र मंदिर के नाम से जाना जाता है.
इस मंदिर के पुजारी पद्मेश थपियाल बताते है कि यह मंदिर लगभग 1300 वर्ष पुराना है यहां एक तथा इस मंदिर की भक्तों में बहुत मान्यता है. हरिद्वार में दक्ष प्रजापति का यज्ञ चल रहा था जिसमे सभी देवी देवता आमंत्रित थे, पर राजा दक्ष ने अपनी बेटी सती और दामाद भगवान शिव को आमंत्रण नही दिया. भगवान के मना करने के बाद भी माता सती उस यज्ञ में चली गई. माता सती का मानना था की वह उन्हीं का घर है तो आमंत्रण कैसा. सती पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां सभी देवी देवता आमंत्रित थे और यज्ञ चल रहा था, यह देख मां सती राजा दक्ष से पूछ बैठी की उन्हें आमंत्रण क्यों नहीं दिया, यह सुन राजा दक्ष ने भगवान शिव के लिए कई अपशब्दो का प्रयोग किया जो सती सुन नहीं पाई और हवन कुंड की अग्नि में खुद की आहुति दे दी .जब भगवान शिव को यह ज्ञात हुआ तो उन्होंने क्रोध में अपने सिर से एक जटा उखाड़ी और उसे रोषपूर्वक पर्वत के ऊपर पटक दिया. उस जटा के पूर्वभाग से महाभंयकर वीरभद्र प्रगट हुए. .
भगवान शिव के अवतार है वीरभद्र
शिव के इस अवतार ने दक्ष के यज्ञ का विध्वंस कर दिया और दक्ष का सिर काटकर उसे मृत्युदंड दिया. फिर भी उनका क्रोध शांत नहीं हुआ. रास्ते में जो भी दिखता वो उसका गला काट देते. जब वीरभद्र ऋषिकेश पहुंचे, तो वहां भगवान शिव ने उन्हें गले लगा लिया, जिसके बाद वो शांत हुए और वहीं शिवलिंग के रूप में विराजमान हो गए. तभी से इस क्षेत्र को वीरभद्र क्षेत्र और इस मंदिर को वीरभद्र मंदिर के नाम से जाना जाता है.
दोस्तों आप सबको आज के दर्शन कैसे लगे जरूर बताए धन्यवाद
Question Enquirie:-
1) Bhootnath Mahadev Temple Reshikesh
2) Kailash Gufa Loyal Village
3) Yamkeshwer Mahadev Temple
4) Neelkanth Mahadev Temple
5) Triyambkeshver Mahadev Temple Reshikesh
जय माँ गंगे, हर हर गंगे , हर हर महादेव
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: