Top 1% Successful People | Greek Primordial
Автор: Greek Primordial
Загружено: 2024-12-26
Просмотров: 2345
#brahmacharya #motivation #viralvideo #celibacy
Top 1% Successful People | Greek Primordial
दुनिया के एक percent लोगों में आना है तो 99% लोगों से उल्टा काम करो क्योंकि इन लोग क्रिएटिव होते हैं उनके पास कुछ होता है इनका ब्रेन क्रिएटिव आईडिया सोचता है
यही कारण है कि 95% पापुलेशन के पास 8% नेट वर्थ है तो वही 1% पापुलेशन के पास 92% नेट वर्थ है तो आप लोग सोच ही सकते हो की 95% पापुलेशन 8% नेटवर्क के साथ क्या ही हो सकता है
तुमने कभी सोचा है कि 1% लोग सफल क्यों होते हैं इनकी शुरुआत उनकी क्रिएटिव माइंड और उनके आदतों से होती है उनके सीने में आग लगी होती है कुछ कर दिखाने का वह आग तब तक नहीं पूछता है जब तक वह लोग अपने लक्ष्य हासिल न कर ले यही आग उनके 1% पापुलेशन के लिस्ट में आने को मोटिवेट करता है
तुम सोचो तो सही तुमको अपनी मम्मी पापा को अच्छा लाइफ नहीं देना है जो लाइफ वह ना देखे हो वह लाइफ आपको उनको दिखाना है अगर तुम चाहते हो कि तुम कम age में 1% के लिस्ट में आ जाओ तो तुमको यूनिवर्स का नियम फॉलो करना पड़ेगा यूनिवर्स का नियम यह कहता है देखो यूनिवर्स में हर एक मैटर अपना अपना वर्क करता है earth sun का चक्कर लगाता है तो वही Sun Milky way का नदी बहते बहते समुद्र में मिलती है हर एक वस्तु Bond बनाते-बनाते एक बड़ा वस्तु कन्वर्ट होता है क्या वह बॉर्ड नहीं बनाता तो क्या वह बड़ा वस्तु बनता अगर वह रेस्ट पोजीशन में रहता तो क्या वह bond बना पाता तुमको भी एक बड़ा वस्तु बनना है अपनी लाइफ में कुछ अजीब करने के लिए आपको वर्क करना है तब तक जब तक वह अजीब ना कर लो तुमको अपने अंदर आग लगाना होगा यह दुनिया का सच्चाई है कि अमीर अमीर होते रहेगा और गरीब गरीब ही रहेगा तुमको इसको पलटना होगा 1% लोग के पास 95% नेट वर्थ है तो वही 1% लोगों में तुमको भी आना होगा अगर तुम चाहते हो कि अपना प्रॉब्लम मेरे तक पहुंच सके तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हो या मेरे चैनल पर ज्वॉइन ऑप्शन को ज्वाइन कर सकते हो इससे आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते हो मेरे चैनल के member बन सकते हो जिससे आपको हर एक कमेंट का रिप्लाई हंड्रेड परसेंट मिलेगा ही और हर एक प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी मिलेगा क्या तुमको पता है कि दो दोस्तों ने मिलकर फेसबुक बनाया दो दोस्तों ने मिलकर whatsapp बनाया दो दोस्तों ने मिलकर ई-कॉमर्स के सबसे बड़े App Amazon को बनाया लेकिन आज तुम अपने दोस्त के साथ मिलकर क्या कर रहे हो मिलेनियनर और बिलेनियर का ख्वाब देखकर मिलेनियनर और बिलेनियर नहीं बनते हैं उनको अचीव करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है एक मिलेनियनर तुमको कभी नहीं कहेगा कि तुम एक मिलेनियनर नहीं बन सकते इसमें बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है वही एक क्रिकेटर कभी यह नहीं कहेगा क्रिकेट में बहुत कंपटीशन है तू नहीं कर पाएगा हमें ऊपर चढ़ने से मना वही करते हैं जो खुद नीचे खड़े होते हैं उनको यह डर बना होता है कि कहीं वह अचीव ना कर ले तुमको खुद डिसाइड करना होगा कि तुम किसकी बात को समझोगे खुद को इतना बदल दो की दुनिया हैरान हो जाए सामने वाला एक बार जरूर यह सोचे की क्या सच में यह वही इंसान है जिससे मैं कुछ साल पहले मिला था वह तब यह कुछ भी नहीं था इसने खुद को कितना बदल दिया है क्या सच में इसकी औकात इतनी ज्यादा है क्या सच में यह उस टाइम अपने टारगेट और अपने फ्यूचर को लेकर इतना सीरियस था जब मैं इसका मजाक उड़ाता था तुम्हें अपने लिए खुद को इतना बदलना है कि देखने वाले की आंखें फटी की फटी रह जाए यह इतने सवाल अगर तुम्हें देखकर किसी के मन में आ रहे हैं मतलब तुम उसे मुकाम पर हो जो तुमने हासिल करने की सोची थी कभी किसी के बारे में यह मत बोलना आज उसकी औकात कुछ नहीं है एक बात हमेशा याद रखना कि जिस दिन उसका समय बदला उसकी औकात भी बदल जाएगी और वह हो सकता है कि वह उसका बाप बनकर आ जाए क्योंकि जो आदमी लगातार मेहनत कर रहा उसकी किस्मत आज नहीं बदलेगी या कल नहीं बदलेगी लेकिन एक दिन जरूर बदलेगी यह बात जान को जिसके पास पावर इनफ्लुएंस और पैसा है वह किसी भी केस से बच सकता है बड़े आराम से is it उसके पास मीन होता है जिसे इन्फ्लुएंस करने का पैसा होता है बड़े लॉयर को खरीद लेने का वह हर एक सिस्टम को बदल सकता है सभी बिलेनियर मिलेनियनर में एक चीज कॉमन है की जो काम वह कर रहे हैं उनको बिलीव है कि वह हो ही जाएगी उनको अपने हर एक action पर बिलीव होता है तुम्हारी लाइफ तुम्हारे एक्शन से ही डिसाइड होते हैं अगर तुम जिस तरह का एक्शन लोगे उस तरह से तुम्हारा लाइफ भी बदलते चला जाएगा
देखो एक करोड़ कमाने के लिए आपको एजुकेशन नहीं skills चाहिए ignorance नहीं mindset चाहिए Impatience नहीं Patience चाहिए मोटिवेशन नहीं डिसिप्लिन चाहिए Conflicting नहीं Consistency चाहिए Luck नहीं Hardwork चाहिए
Instagram :
GreekPrimordial
Business Email :
[email protected]
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: