Iran America Conflict: ट्रंप का प्लान फेल? ईरान ने पलट दी बाज़ी, खामेनेई ने जवाबी रुख अपनाया
Автор: News18 Debate & Interview
Загружено: 2026-01-15
Просмотров: 6044
Iran America Conflict में नया मोड़ आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने ईरान में विरोध प्रदर्शन और शासन के दमन को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी और संभावित सैन्य कार्रवाई की बात की थी, लेकिन ईरान ने अपने रुख को और सख्त कर दिया है और अमेरिका को “विदेशी दखल” के खिलाफ चेतावनी दी है। तेहरान ने कहा है कि किसी भी सैन्य दबाव या हस्तक्षेप का कड़वा जवाब मिलेगा, जिससे ट्रंप की शुरुआती रणनीति प्रभावित नजर आती है। वर्तमान प्रदर्शन राष्ट्रीय असंतोष से बढ़कर अंतरराष्ट्रीय टकराव में बदलता दिख रहा है, और खामेनेई का रुख अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की धमकी वाला रहा है। हालाँकि वार्ता और कूटनीतिक संवाद दोनों तरफ से जारी हैं, लेकिन तनाव बरकरार है।
#IranAmericaConflict #DonaldTrump #AliKhamenei #BreakingNews #WorldPolitics #MiddleEast #N18G
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: