Jay Bajrangbali bhakti song
Автор: Brijesh prajapati
Загружено: 2026-01-15
Просмотров: 85
जय जय बजरंगबली महावीर हनुमाना संकट हरन मंगल करण नाम तुम्हारा पावन सियाराम के दास तुम्ही हो जग में सबसे बलवाना अंजनि के लाला पवन के पुत्र तुम्हारी महिमा अपरंपारा बालपन में सूरज को निगल गए थे देवों ने माना अवतारा राम नाम की धुन में खोए रहते हो आठों पहर मतवारा लंका जला दी एक छलांग में रावण का गर्व मिटाया सीता माता की सुध ले आए राम का संदेश सुनाया पर्वत उठा कर लाए संजीवनी प्राण बचाए लखन के दुख को देख प्रभु तुम रोए और मुस्काए शत शत नमन हे वीर तुम्हें बल बुद्धि विद्या के दाता जो भी आया शरण तुम्हारी बन गए उसके भाग्य विधाता जय जय बजरंगबली जय जय महाबली जय जय केसरीनंदन दुखियों के तुम सहायक हो बजरंगबली जब भी टूटे मन मेरा जब भी राह अंधेरी हो नाम तुम्हारा लेने से ही हर विपदा मुझसे हारी हो कंधे पे पर्वत धारण कर के तुमने धर्म निभाया राम काज खातिर प्रभु तुमने अपना सब कुछ लुटाया भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे जो भी सुमिरे हनुमत बल को उसका दुख पल में मिट जावे हे दुःख भंजन हे सुख दाता भक्तों के रखवाले हो कलयुग में तुम ही तो प्रभु सच्चे देव निराले हो लाल लंगोट गदा विराजे केसरिया बन छाए हो राम नाम की ज्योति जला कर जग को राह दिखाए हो जब जब संकट घेर लिया हो जब विश्वास डगमगाए हो आंख मूंद कर नाम तुम्हारा लिया है तुम ही आए हो माता अंजनि की ममता में पला बल का सागर कहलाए हो विनय करे यह दास तुम्हारा चरणों में सिर झुकाए हो जय जय बजरंगबली जय जय महाबली जय जय राम दूत बलशाली हो सागर लांघने वाले हो भक्तों की नैया पार लगाने वाले हो तेरा नाम जो ले ले सच्चे मन से उसका बेड़ा पार करे तू जन्म जन्म के बंधन काटे भवसागर से उद्धार करे तू राम का नाम अमृत धारा जो पी ले वो अमर हो जाए तेरी कृपा की छांव मिले तो पत्थर भी पूज्य बन जाए मेरे अवगुण मेरे अपराध सब कुछ जानते हो स्वामी फिर भी अपने भक्तों को तुम सीने से लगाते हो स्वामी न ज्ञान चाहिए न वैभव बस तेरी भक्ति दे दो हे हनुमान इस जीवन की हर श्वास में राम नाम भर दो हे बजरंगबली कृपा करो अब इतना ही वरदान दो तेरे चरणों में बीते जीवन ऐसा मुझे स्थान दो जय जय बजरंगबली जय जय महाबली जय जय संकट मोचन नाम तुम्हारा अमर रहे संसार में
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: