खितौली में जनसंवाद 125 आवेदन प्राप्त, मदिरा की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग को शिकायत
Автор: Adrishya Shakti
Загружено: 2025-08-08
Просмотров: 161
खतौली ग्राम पंचायत में जनसंवाद का आयोजन क्षेत्र के 125 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें निराकरण का आश्वासन मिला तो कहीं तुरंत कार्रवाई की गई एसडीएम महेश मंडलोई एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खितौली में जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम का रखा गया 100 से अधिक लोगों के आवेदन प्राप्त हुए इस जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं बिजरावगढ़ एस डी एम महेश मंडलोई बड़वारा ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी रहे उपस्थित सौ से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी गई कुछ लोगों का तुरंत निराकरण कर दिया गया कुछ लोगों को आश्वासन दिया गया है
हमने तेजा सिंह रघुवंशी से बात की उन्होंने बताया कि खितौली उप तहसील है और हमने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि गुरुवार के दिन तहसीलदार खितौली उप तहसील में बैठे उन्होंने बताया कि मैं आश्वासन दिया गया है डी  एम साहब भवन का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद आदेशित करेंगे
#latestnews #adrishyashakti #hindinews #hindinews #news #breakingnews #barhinews #adrishya #जनसंवाद #जनसुनवाई #कटनी #कलेक्ट्रेट                
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
- 
                                
Информация по загрузке: