गोवा में Mining ठप | पैरा गांव का आर-पार आंदोलन | CM प्रमोद सावंत पर बढ़ा दबाव |
Автор: Rashtra TV
Загружено: 2026-01-18
Просмотров: 2631
गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। यूनिटी मॉल विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पइरा गांव के ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। आज सुबह 6 बजे से पइरा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने खनिज गेट पर धावा बोलकर माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह ठप कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते चार महीनों में सरकार और खनिज अधिकारियों के साथ 7–8 बार बैठकें हुईं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिले। अब ग्रामीण आर-पार के मूड में हैं और साफ शब्दों में कह रहे हैं— “हक दो या काम बंद करो।”
पइरा गांव के लोगों ने खनिज गेट पर डेरा डाल दिया है और चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक एक भी ट्रक नहीं चलने दिया जाएगा। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि गांव के शिक्षित युवाओं को माइनिंग कंपनियों में स्थायी रोजगार मिले और खनिज परिवहन में स्थानीय ट्रकों को प्राथमिकता दी जाए।
यूनिटी मॉल प्रोजेक्ट को लेकर पहले से घिरी सरकार के लिए पइरा गांव का यह विद्रोह एक नई बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। प्रशासन और सरकार अब इस संकट से कैसे निपटेगी, इस पर पूरे गोवा की नजरें टिकी हुई हैं।
देखिए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट सिर्फ Rashtra TV पर।
#GoaMining #PiraVillageProtest #GoaProtest #PramodSawant #UnityMallGoa
#GoaPolitics #MiningIssue #GoaBreaking #RashtraTV
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: