मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण Motihari Bihar 2025, Handon Practice and feedback- Part 3
Автор: Marma Chikitsa
Загружено: 2025-11-10
Просмотров: 365
मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण | Dr. Sunil Joshi | विश्व आयुर्वेद परिषद | Motihari Bihar 2025
📅 आयोजन तिथि: 9 से 11 अक्टूबर 2025
📍स्थान: मोतिहारी, चंपारण, बिहार
विश्व आयुर्वेद परिषद के बैनर तले “मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह” का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनील जोशी द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण में देशभर से आए अनुभवी आयुर्वेदाचार्यों और चिकित्सकों ने भाग लिया।
डॉ. जोशी ने बताया कि मर्म चिकित्सा आयुर्वेद की वह प्राचीन विद्या है, जिसके माध्यम से बिना औषधि के भी शरीर, मन और आत्मा का संतुलन पुनः स्थापित किया जा सकता है।
इस समारोह में 50 चिकित्सकों को मर्म चिकित्सा का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया — यह केवल प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि समाज में आयुर्वेद की पुनर्स्थापना का संकल्प है।
इस आयोजन में विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष सहित कई प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य और विद्वान उपस्थित रहे।
🎬 Video Includes:
✅ मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण की झलकियाँ
✅ डॉ. सुनील जोशी के प्रेरणादायक विचार
✅ प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य क्षण
🌿 Hashtags:
#MarmaChikitsa #DrSunilJoshi #Ayurveda #WorldAyurvedaParishad #MotihariBihar #AyurvedaIndia #AyurvedicHealing #AyurvedaTraining #MarmaTherapy #AyurvedaEducation #AyurvedaAwareness #HealingWithoutMedicine #BiharEvents #MarmaScience #AyurvedicDoctors #AyurvedaConference
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: