Hindi Christian Movie | झूठ बोलने और धोखा देने की समस्या कैसे हल करें? (चुनिंदा अंश)
Автор: सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया
Загружено: 2019-07-16
Просмотров: 22967
पूरी फ़िल्म देखिये: • Hindi Christian Movie | स्वर्गिक राज्य की ...
Hindi Christian Movie | झूठ बोलने और धोखा देने की समस्या कैसे हल करें? (चुनिंदा अंश)
प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच कहता हूँ कि जब तक तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तुम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे" (मत्ती 18:3)। (© BSI) ईसाई महिला चेंग नुओ, एक डॉक्टर है। अपने जीवन में, वह प्रभु के वचनों के अनुसार एक ईमानदार महिला बनने की कोशिश करती है। एक बार, एक रोगी के उपचार पर हुए विवाद के दौरान, उसने अस्पताल की गलतियों के बारे में ईमानदारी से मृतक रोगी के परिवार के सदस्यों को सब कुछ बता दिया। इसकी वजह से अस्पताल की प्रतिष्ठा पर बुरा असर पड़ा, और चिकित्सकीय कदाचार के आधार पर उसे अस्पताल से बर्खास्त कर दिया गया। चेंग नुओ के "खराब ट्रैक रिकॉर्ड" के कारण, नई नौकरी की तलाश में उसे बार-बार अस्वीकार कर दिया गया। वह बहुत ज़बरदस्त तरीके से अपने आप से लड़ाई लड़ती है: सच्ची बात कहने के कारण उसे नौकरी नहीं मिल रही, लेकिन सच्ची बात नहीं कहने से परमेश्वर के वचनों का उल्लंघन होता है...। उसे परमेश्वर के वचनों का पालन कैसे करना चाहिए और एक ईमानदार महिला कैसे बनना चाहिए? खोज करते हुए, अंत में उसे सत्य पर अमल करने और एक ईमानदार महिला बनने का एक तरीका मिल जाता है, और इस दौरान उसे अप्रत्याशित रूप से परमेश्वर से आशीष प्राप्त होता है ...
कृपया ध्यान दें : इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: