सड़क जर्जर है, नल में पानी नहीं, रोजगार नहीं। योजनाएं कागजों में पूरी हैं, पर हकीकत में गांव बेहाल।
Автор: Headline Radar
Загружено: 2025-12-01
Просмотров: 39
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिलोखर गांव में जब हम ग्राउंड रिपोर्ट के लिए पहुंचे तो गांव वालों ने कई गंभीर समस्याएं हमारे सामने रखीं। लखीसराय से शेखपुरा को जोड़ने वाली सड़क पतनेर तक अच्छी हालत में बनी हुई है, लेकिन उसके बाद तिलोखर गांव तक सड़क पूरी तरह जर्जर हालत में है। गांव वालों का कहना है कि यह स्थिति पिछले तीन वर्षों से वैसी ही बनी हुई है और अब तक सड़क निर्माण को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।
हर घर नल जल योजना को लेकर भी लोगों में भारी नाराजगी है। गांव सहित कई घरों में केवल पाइपलाइन पहुंचा दी गई है, लेकिन आज तक नल से पानी नहीं आया। लोगों का आरोप है कि योजना कागजों में पूरी कर दी गई, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी कुछ परिवारों ने शिकायत की कि उन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि वे सभी पात्र हैं। गांव की कई गलियां अधूरी बनी हुई हैं। आरोप है कि सड़क और गली जितनी दूर तक बननी चाहिए थी, उतनी दूर तक निर्माण नहीं किया गया और बीच में काम रोक दिया गया।
गांव में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर बताई गई। लोगों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने के कारण उन्हें बाहर के राज्यों में जाकर मजदूरी करनी पड़ती है। शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी ग्रामीणों ने असंतोष जताया और कहा कि स्कूल तो हैं, लेकिन पढ़ाई की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
ग्रामीणों ने मुखिया और वार्ड प्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाए कि जनता से उनका सीधा जुड़ाव चुनाव के समय तक ही सीमित रहता है और बाद में समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता। चुनाव से पहले महिलाओं को ₹10,000 दिए जाने को लेकर भी कुछ महिलाओं ने सवाल उठाए और कहा कि यदि रोजगार या कोई कौशल जैसे सिलाई, प्रशिक्षण दिया जाता, तो उन्हें हर महीने आमदनी होती, केवल एक बार की सहायता से स्थायी समाधान नहीं होता।
नालियों की स्थिति भी खराब बताई गई। जहां पानी बहना चाहिए, वहां सूखा कचरा जमा है जिससे गंदगी फैल रही है। किसानों ने भी अपनी परेशानी रखी और कहा कि फसल की लागत बढ़ने के बावजूद उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता, जिससे उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा है।
यह सभी बातें ग्रामीणों ने कैमरे के सामने रखीं। हमने सवाल पूछे और लोगों ने अपनी समस्याओं और अनुभवों को खुलकर साझा किया। यह ग्राउंड रिपोर्ट तिलोखर गांव की मौजूदा स्थिति और लोगों की वास्तविक परेशानियों को सामने रखने की एक कोशिश है।
#GroundReport
#TilokharVillage
#Lakhisarai
#BiharGroundReality
#RuralDevelopment
#BadRoads
#NalJalYojana
#PMAY
#Unemployment
#WomenVoices
#FarmerIssues
#EducationCrisis
#VillageProblems
#PublicIssues
#RealityOnGround
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: