विरासत महोत्सव का आगाज, देवभूमि और अन्य राज्यों की संस्कृति की झलक/डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम Doon
Автор: AU07
Загружено: 2024-10-20
Просмотров: 106
15 अक्टूबर यानि आज से होने जा रहे विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का शुभारंभ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे. वहीं विरासत महोत्सव में उत्तराखंड के लोक संस्कृति के साथ ही अन्य प्रदेशों की कलाओं का संगम भी देखने को मिलेगा
इस बार भी महोत्सव में लोगों को शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला ,शिल्प और भारत की व्यापक विरासत देखने को मिलेगी. एक पखवाड़े तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 29 अक्टूबर को होगा. इसमें लोक और सूफी संगीत के साथ ही गजल, हिंदुस्तानी और कर्नाटक संगीत, भरतनाट्यम और कथक जैसे नृत्य रूप और सरोद, तबला, बांसुरी, वायलिन ,पियानो की धुन दर्शकों को मंत्र मुक्त कर देती है. महोत्सव के संस्थापक और महासचिव आरके सिंह के मुताबिक इस मेले का कॉन्सेप्ट उनके जेहन में 30 साल पूर्व चाय के खोखे में चाय पीते समय आया था. उस समय देश में कहीं भी इस तरह का कार्यक्रम एक्सपोज़र नहीं हुआ करता था.
Music:Piano and Strings
Musician:MarkDee
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: