DHAR : बाबा कमाल के आस्ताने पर चादर पेश करने के साथ हुआ धार उर्स का आगाज.. MP धार उर्स Dhar urs 2024
Автор: Bhartiya News
Загружено: 2024-12-19
Просмотров: 4385
WWW.BHARTIYA.NEWS
Dhar / Madhya Pradesh
धार मध्यप्रदेश
शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती के सालाना 693 वें 5 दिवसीय उर्स की शुरुआत गुरुवार को बाबा के अस्ताने पर चादर पेश करने के साथ हुई जहां देश में अमन चैन भाईचारा मूल्क में रहने वाले लोगों की तरक्की खुशहाली तथा बांग्लादेश में हमारे भाईयों पर हो रहे जूल्म से उनकी हिफाजत के लिए दुआएं मांगी गई ।
अल सुबह महफिल खाने के पंडाल में चादर के कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें अस्ताने के पगड़ीबन कव्वाल नाहर खा, शमशेर खा, निसार खा ने बाबा की शान में कलाम पड़े , उनके बाद आजम साबरी, शाहिद सलाम साबरी, यूसुफ फारूक कव्वाल जावरा ओर हाजी टिम्मू गुलफाम कव्वाल जयपुर ने बेहतरीन कलाम पेश किए ।
चादर के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर, सत्यशील राव पंवार ,नरेंद्र सिंह बुंदेला, पूर्व पार्षद अंतिम राठौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे ।
उर्स कमेटी ने पदाधिकारियों व मलंगों बाबाओ व मुख्य अतिथियों का दस्तार बांध कर इस्तकबाल किया ।
उसके बाद चादर शरीफ का जुलूस पांडाल से निकल कर अस्ताने आलिया पर पहुँचा जहाँ चादर पेश कर देश में अमन चैन की दुआएं की गई ।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष सुहेल निसार अहमद ने बताया कि चादर पेश करने के साथ उर्स की शुरुआत हो गई है बाबा कमाल का अस्ताना सभी धर्मों के लोगों की श्रद्धा का प्रतीक हैं यहाँ सभी की दुआएं कबूल होती है इस अस्ताने से सबका भला हो सबकी खेर का मैसेज आम होता है ।
बाइट - सुहेल निसार, अध्यक्ष, उर्स कमेटी धार ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: