भाई
Автор: AN Jewellery Polish
Загружено: 2025-11-24
Просмотров: 52
भाई मैं आपकी बात समझता हूँ और मैं आपकी मेहनत की इज़्ज़त करता हूँ।
ये सच है कि इस काम को सीखने में सालों लगते हैं — और मैंने भी वही मेहनत की है।
लेकिन वीडियो बनाने का मक़सद ये नहीं है कि किसी की मेहनत छोटी लगे।
• जो लोग सीखना चाहते हैं, उनको रास्ता मिले
• कोई दूसरों के धोखे में ना पड़े
• और ये काम आगे बढ़े, बंद ना हो
जो लोग 10 मिनट की वीडियो देखते हैं —
वो सिर्फ तरीका देखते हैं, हाथ का हुनर नहीं मिलता,
वो तो सिर्फ समय और मेहनत से आता है।
इसलिए मैं ये वीडियो उन सबके लिए बना रहा हूँ जो
सीखना चाहते हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं और इस काम को सम्मान देना चाहते हैं।
📌 COPYRIGHT NOTICE:
This video and its content is the exclusive property of *A.N GOLD POLISH WORK* (YouTube Channel).
📌 बिना अनुमति इस वीडियो को कॉपी, री-अपलोड, री-यूज़ या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना सख्त मना है।
✔️ अगर किसी ने इस वीडियो को बिना परमिशन इस्तेमाल किया, तो उस पर *Copyright Strike* और Legal Action लिया जाएगा।
📌 "Copyright Act 1957" और "Digital Millennium Copyright Act (DMCA)" के तहत यह कंटेंट Protected है।
⚠️ Reupload = Copyright Strike 🚫
👉 मेहनत कोई शॉर्टकट नहीं, बस रास्ता दिखाना मेरी जिम्मेदारी है।
धन्यवाद ❤️🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: