कृष्ण जुदाई में राधा
Автор: Sushil
Загружено: 2026-01-13
Просмотров: 136
• सनातनी भक्ति संगीत
श्याम बिना सब सूना लागे
बस श्याम श्याम ही मन पुकारे
कब आओगे तुम मेरे श्याम
बैठी राधा बस आस लगाके
श्याम बिना सूनी हर एक राह
हँसी भी अब बन गई आह
मेरा मन अब तुझे ही ढूँढे,
तेरे बिना कुछ रही न चाह।
मन ने ओढ़ी चुप की चादर
सखियाँ पूछें, “कहाँ गया श्याम?”
क्या कहूँ समझ न आये
बस नैन झुके, निकले ना नाम
हर धड़कन बस तुझ पर वारी
देखूँ बस चाँद, आँखें हारी
हर साँस ले बस तेरा ही नाम
ना कटे दिन, रात भी भारी
बांसुरी की वो मीठी तान
आज लगे जैसे दूर जहान
जिस धुन पे जीवन थिरक उठा
वो धुन ही बन गई अब पहचान
श्याम बिना सब सूना लागे
बस श्याम श्याम ही मन पुकारे
कब आओगे तुम मेरे श्याम
बैठी राधा बस आस लगाके
फूल खिले पर खुशबू रूठी
चुनरी भी आज फीकी टूटी
जिस रंग में सजी थी तेरी राधा
वो रंग कहानी बन के छूटी
ना शिकवा है, ना कोई दोष
प्रेम ही मेरा अंतिम होश
आओ श्याम, चाहे एक ही पल को
जीवन को मिले तब ही संतोष
राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा
कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा
कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा
कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा
कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
श्याम बिना सब सूना लागे
बस श्याम श्याम ही मन पुकारे
कब आओगे तुम मेरे श्याम
बैठी राधा बस आस लगाके
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: