PHED मंत्री संजय सिंह जी तेजप्रताप निमंत्रण और पवन सिंह वीडियो पर जवाब! 104 नए अभियंताओं को लेकर
Автор: Live Bihar News
Загружено: 2026-01-07
Просмотров: 868
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद
माननीय PHED मंत्री एवं महुआ विधायक श्री संजय कुमार सिंह जी ने मीडिया से विस्तार से बातचीत की।
सभी प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्री जी ने बताया कि —
👉 हाल ही में 104 नव नियुक्त अभियंता विभाग में आए हैं
👉 ये सभी अभियंता गया जी में 2 माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं
👉 अब उन्हें यह समझाने के लिए कार्यक्रम रखा गया कि PHED विभाग में
किस तरह ज़मीनी स्तर पर काम किया जाए ताकि जनता को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मिल सके
मंत्री जी ने कहा कि
NDA के सभी घटक दलों का एक साझा संकल्प है कि हर घर तक शुद्ध जल पहुँचे।
उन्होंने इस अवसर पर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी,
श्री चिराग पासवान जी,
RLM नेता श्री उपेंद्र कुशवाहा जी
और श्री जीतन राम मांझी जी के नेतृत्व और संकल्प का उल्लेख किया।
यह पूरी प्रेस बातचीत लगभग 9 मिनट की है,
जिसमें PHED विभाग की कार्यप्रणाली, अभियंताओं की जिम्मेदारी
और जल आपूर्ति को लेकर सरकार की नीति पर खुलकर चर्चा की गई है।
🔹 पहला सवाल:
तेजप्रताप यादव के यहां से दही-चूड़ा के निमंत्रण को लेकर
मंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि —
👉 अभी तक उन्हें ऐसा कोई निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।
🔹 दूसरा सवाल:
गायक पवन सिंह के जन्मदिन से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर
मंत्री जी ने कहा कि —
👉 यह पुराना वीडियो है, जिसे कपड़ों से भी पहचाना जा सकता है क्योंकि दूसरे वीडियो में कपड़े अलग हैं।
📍 स्थान: बापू टावर, गर्दनीबाग, पटना
📅 दिनांक: 07 जनवरी 2026
👍 वीडियो को Like करें
🔔 Channel Subscribe करें
📲 वीडियो Share करें
📌 @LiveBiharNew
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: