KARAOKE BHAJAN No 48 : MAIN TERE PREM KI DHUN ME
Автор: VEDIC KARAOKE BHAJANS
Загружено: 2018-09-16
Просмотров: 15024
KARAOKE BHAJAN : MAIN TERE PREM KI DHUN ME
TUNE : TUM AGAR SAATH DENE KAA VADAA KARO
भजन : मैं तेरे प्रेम की धुन में गाता हुआ |
..........$$$$.......$$$$..........
4 3 2 1
मैं तेरे प्रेम की धुन में
गाता हुआ |
जब कभी तेरे मंदिर में
आया करूँ |
हे प्रभु मुझको इतना
बता दो ज़रा |
कौन सी भेंट चरणों में
लाया करूँ |
मैं तेरे प्रेम की धुन में
गाता हुआ |
जब कभी तेरे मंदिर में
आया करूँ |
..........$$$$.......$$$$..........
4 3 2 1
मूर्ति को गढ़ता है
ये आदमी |
और फूलों को भगवन
बनाता है तु ||
..........$$$$.......$$$$..........
4 3 2 1
इस तरफ आदमी की
है कारीगरी |
उस तरफ सारे जाग का
विधाता है तु ||
किस तरह फूल है जो
तुम्हारी कृति |
आदमी की कृति पर मैं
चढ़ाया करूँ |
हे प्रभु मुझ को इतना
बता दो जरा |
कौन सी भेंट चरणों में
लाया करूँ |
..........$$$$.......$$$$..........
4 3 2 1
आदमी ने बना ली
तेरी मूर्ति |
तेरी सूरत नजर प्रभु
आती नहीं ||
..........$$$$.......$$$$..........
तु तो खाता नहीं
कुछ भी है |
इसलिए मूर्ति भी तेरी
कुछ खाती नहीं ||
मूर्ति को खिलाना तो
बेकार है |
किस तरह आदमी को
मैं खिलाया करूँ |
हे प्रभु मुझको इतना
बता दो जरा |
कौन सी भेंट चरणों में
लाया करूँ |
..........$$$$.......$$$$..........
4 3 2 1
मानता हूँ की तुम
मूर्ति में भी हो |
उसके बाहर भी तो
आप मौजूद हो ||
..........$$$$.......$$$$..........
4 3 2 1
घर के बाहर ही
हमको बैठा मिले |
अन्दर से बुलाना
ये तो बेसुर है ||
'पथिक' मूर्ति में ही
तुझे मानकर |
एकदेशी तुझे क्योँ
बनाया करूँ ||
मैं तेरे प्रेम की धुन में
गाता हुआ |
जब कभी तेरे मंदिर में
आया करूँ |
हे प्रभु मुझको इतना
बता दो ज़रा |
कौन सी भेंट चरणों में
लाया करूँ |
..........$$$$........$$$$..........
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: