बादली - झज्जर। रोड। सड़क दुर्धटना। एक की मौत।
Автор: Mahavir Gulia
Загружено: 2025-11-11
Просмотров: 906
बादली - झज्जर। रोड। सड़क दुर्धटना। एक की मौत। #badli #jhajjar #rod #sadak #durghtna #moot #bass #jaykishan #newsong #games #short
@badlie9467
@Ramlakhanfabricmanishajhajjar
@soygabyrodriguez
@sadakhalej
@kaleshdurghatna7916
@tsomoothojchannel4553
@Tips-Tricks_1234...Sigmamind.
@ZeeNews
गांव मुंडाहेड़ा निवासी ताउ-बेटे जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंडाहेड़ा से नजफगढ़ जा रहे थे को रोडवेज बस ने पीछें से टक्कर मार दी। घटना जहांगीरपुर-पाहसौर गांव के बीच बादली-झज्जर रोड पर हुई। रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार मुंडाहेड़ा निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटे लगी। मामले की जानकारी देते हुए बादली थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में गांव मुंडाहेड़ा निवासी मोटरसाईकिल के चालक विपुल पुत्र देवेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह और उसका ताउ जय किशन पुत्र नंदकिशोर उम्र लगभग 47 वर्ष सुबह करीब 9 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव मुंडाहेड़ा से चलकर नजफगढ़ दिल्ली जा रहे थे। बाइक को वह खुद चला रहा था। उसके पीछे उसका ताउ जय किशन बैठा हुआ था। सुबह करीब सवा 10 बजे वे बादली-झज्जर रोड पर इंडोस्पेस कंपनी के पास पहुंचे तो पीछे से हरियाणा रोडवेज की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण उसका ताउ जयकिशन बस के नीचे दब गया, जोकि निकल नहीं पाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हरियाणा रोडवेज की बस सिरसा डिपो की थी। मौके का फायदा उठाते हुए रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। राजगीरों ने उसे इलाज के लिए बादली सीएचसी भेजा। दुर्घटना में उसे मामूली चोटे लगी थी, इसलिए डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
विपुल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके ताउ जय किशन एयरफोर्स से रिटायर्ड होकर नहर विभाग में ग्रुप डी में कार्यरत थे। उनकी पोस्टिंग अकेहड़ी मदनपुरा पंप हाउस पर लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतक जयकिशन की एक लड़की है। इसके अलावा उसे कोई औलाद नहीं है। जिस समय घटना हुई विपुल और जय किशन मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने नजफगढ़ में बनाए गए निवास पर जा रहे थे। विपुल नजफगढ़ में रहकर स्टेनोग्राफी की कोचिंग ले रहा है। उसे छोड़ने के लिए और अपने मकान की देखरेख के लिए उसके ताउ जय किशन भी उसके साथ थे। रास्ते में दुर्घटना के कारण उनकी मौत हो गई।
बादली थाना पर प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिेजनों को सौंप दिया गया है। विपुल की शिकायत पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई और जांच की जा रही है। घटना का पता चलते ही मौके पर बादली एसीपी प्रणय और थाना प्रभारी सुरेश कुमार भी पहुंचे। पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई। मौके से आवश्यक जांच के साथ-साथ साक्षय जुटाने का काम भी किया गया। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले बस चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: