KAB AAOGE || DESHBHAKTI SONG ||
Автор: Audixa Music
Загружено: 2026-01-03
Просмотров: 86
#newhindisong #indianarmy #love #emotionalhindisong #song #deshbhakti
ख़बरें आती हैं
दिल को बहलाती हैं
हर एक लफ़्ज़ में
यादें छलक जाती हैं
बताओ कब आओगे
बताओ कब आओगे
लिखो कब आओगे
तुम बिन ये आँगन सूना सूना है
ख़बरें आती हैं
दिल को बहलाती हैं
हर एक लफ़्ज़ में
यादें छलक जाती हैं
बताओ कब आओगे
बताओ कब आओगे
लिखो कब आओगे
तुम बिन ये जीवन सूना सूना है
किसी की हँसी ने
किसी की नमी ने
मुझे आज फिर से
तेरा नाम लिखा है
किसी की दुआओं ने
किसी की सदाओं ने
हवा के इशारों ने
मुझे पुकारा है
खुले आसमान ने
झुकी सी निगाहों ने
थमी सी घड़ियों ने
रुकी सी राहों ने
भीगे लिबासों ने
खामोश सांसों ने
हर पल यही पूछा है
हर दर्द ने दोहराया है
बताओ कब आओगे
बताओ कब आओगे
लिखो कब आओगे
तुम बिन ये दिल सूना सूना है
शामें ठहर जाती हैं
रातें गुजर जाती हैं
पर तेरी राहें
यूं ही छूट जाती हैं
हर मोड़ पे लगता है
तू आ ही जाएगा
पर फिर सवेरा कहता है
आज नहीं, शायद कल आएगा
बताओ कब आओगे
बताओ कब आओगे
लिखो कब आओगे
तुम बिन ये घर सूना सूना है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: