हर मनोकामना पूरी करती है बेला वाली काली मां। जो सच्चे मन से आता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है
Автор: Navi ka Rasoi
Загружено: 2023-08-03
Просмотров: 1043
#belakaalimandir #kaalimaa #gayaji
गया मां की महिमा के गुणगान करते नहीं थकते बिहार के श्रद्धालु जो भी बिहार के लोग होंगे वह बेला काली मां के नाम से जरुर जानते होंगे। कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से मां के दरबार में यहां आता है बेला काली मां के दरबार में उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर का इतिहास वाणासुर से जुड़ा हुआ है लोक कथाओं में कहा जाता है कि मगध क्षेत्र की धरती पर खुदाई का कार्य चल रहा था इस दौरान मजदूरों को काला पत्थर में निर्मित मां काली की प्रतिमा एवं चार छोटी छोटी अन्य प्रतिमाएं दिखाई दी जिसे वानासुर की बेटी उषा ने उन प्रतिमाओ को अवलोकन कर प्रतिमा को स्थापित करने का निश्चय लिया और स्थापित करवायी। जो आज श्रद्धालुओं के बीच मैन विभुछा काली के नाम से प्रचलित है ...
अगर हम यहां की लोकेशन की बात करें तो यह काली मंदिर बेला रेलवे स्टेशन से आधा किलो मीटर पश्चिम की ओर पड़ती है एवं गया - पटना सड़क मार्ग से आधा किलो मीटर पूर्व पर स्थित है ट्रेन से अगर आप आ रहे हैं तो आपको बहुत आसानी से ऑटो या फिर टोटो दोनों ही मिल जाएंगे...
belaganj Kali Mandir, Gaya ,Bihar
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: