मैं जो पुकारू तू सुन लेना|New Hindi Christian music video|Universal Christian music 🌎
Автор: universal Christian Music🌎
Загружено: 2025-12-17
Просмотров: 129
🎵 मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना 🎵
मुखड़ा:
मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना प्रभु
आँसू मेरी तू गिन लेना प्रभु
टूटा हूँ, हारा हूँ तेरे सामने
अपने चरणों में मुझे चुन लेना प्रभु
अंतरा 1:
जब रास्ते अंधेरे लगें
जब अपने भी साथ ना रहें
तेरा वचन मेरा उजाला बने
तेरी कृपा से ही साँसें चलें
मुखड़ा (दोहराएँ):
मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना प्रभु
आँसू मेरी तू गिन लेना प्रभु
अंतरा 2:
डूबा था मैं पाप के सागर में
डर था हर एक आने वाले कल में
तूने थामा मेरा हाथ प्रभु
नया जीवन दिया हर पल में
ब्रिज:
तेरा प्रेम कभी बदले नहीं
तेरा हाथ मुझसे छूटे नहीं
जब तक रहे ये साँसें मेरी
तेरा नाम मेरे होठों से छूटे नहीं
अंतरा 3:
कमज़ोर हूँ पर तू बल है मेरा
भटका था पर तू पथ है मेरा
हर जीत, हर हार में प्रभु
बस यीशु, तू ही सब कुछ है मेरा
अंतिम मुखड़ा:
मैं जो पुकारूँ तू सुन लेना प्रभु
जीवन मेरा तुझको सौंप देना प्रभु
अब ना जीऊँ मैं अपने लिए
हर धड़कन में तेरा नाम लिख देना प्रभु
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: