RSTV Vishesh – 15 October 2020: Dr. APJ Abdul Kalam | डाॅ. ए पी जे अब्दुल कलाम
Автор: Sansad TV
Загружено: 2020-10-14
Просмотров: 255080
#PresidentKalam #APJAbdulKalam
एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे महापुरूष जिनका नाम सुनते ही भारतवासियों का दिलोदिमाग ऊर्जा से भर जाता है। उनका ओजस्वी और मुस्कुराहट भरा चेहरा याद करके हर भारतीय का सर गर्व से उठ जाता है और अपने जीवने की हर कठिनाई बहुत ही छोटी लगने लग जाती है। भला ऐसा हो भी क्यों ना मिसाइल मैन कलाम साहब एक महान शिक्षाविद, वैज्ञानिक और आधुनिक भारत के पुरोधा थे। कलाम साहब के नेतृत्व में ही पहले स्वदेशी मिसाइल कार्यक्रम की शुरुआत हुई और देखते ही देखते उन्होंने स्वदेशी मिसाइलों की लाइन लगा दी। कलाम साहब इतने सरल थे कि उनको पीपल्स प्रेसिडेंट कहा जाता था। देश में उनका योगदान इतना विशाल है कि उन्हें सभी सर्वोच्च सम्मानों से नवाज़ा गया। शिक्षा के प्रति उनका प्रेम ऐसा था कि जीवन भर शिक्षा अर्जित करते रहे और उसे सबके बीच बांटते भी रहे। चाहे वो वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत रहे हों या देश के राष्ट्रपति के तौर पर युवाओं और समाज के बीच हमेशा शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगे रहे। एक शिक्षक के रूप में तो वो हमेशा बच्चों और युवाओं की पसंद रहे। शिक्षा से उनका लगाव ऐसा था कि अपने अंतिम समय भी वो बच्चों को शिक्षा ही दे रहे थे। उनके विचार आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वो भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनके विचार और उनके द्वारा दी गई शिक्षा आज भी ज़िंदा हैं। विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे मिसाइल मैन ऐपीजे अब्दुल कलाम की, जानेंगे उनका जीवन, उनके विचार और साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व को...
Anchor –Amrita Chourasia
Producer – Rajeev Kumar, Ritu Kumar
Production – Asmita, Akash Popli
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Bikas Chandra, Mukhtar Ali
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: