Apna Ghar Ashram Bhopal
Автор: Apna Ghar Bhopal
Загружено: 2025-04-05
Просмотров: 473
साथियों प्रणाम🙏
आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को टी. टी.भोपाल से एक व्यक्ति द्वारा आश्रम के मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई कि एक लावारिस व्यक्ति 2-3 दिनों से मल्टी पार्किंग टी. टी.नगर के बाहर पड़े हुए है जो बहुत ही बीमार दिख रहे है।
सूचना पर आश्रम की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि प्रभुजी की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिन्होंने कपड़ों में ही गंदगी कर रखी थी,जिनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। जब उनसे उनके बारे में पूंछा गया तो केवल अपना नाम ही बता पाए,अब प्रभुजी को आश्रम में भर्ती कर उनके जीवन को संभालने का प्रयास जारी है......
:- करुणामय विनती:-
यदि कही प्रभु स्वरूप असहाय,लावारिस,बीमार स्थिति में पड़े तड़प रहे है पता नहीं बता पा रहे है, हम आपको उनका पता दे रहे है "उन्हें उनके घर पहुंचाने में सहयोग करें" उनका पता है :-
"अपना घर आश्रम भोपाल"
227E,C- सेक्टर,इंद्रपुरी,रायसेन रोड भोपाल
संपर्क नंबर :- 7489125480
8963935921
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: