🌸 *आनन्द मार्ग विप्लवी विवाह सम्पन्न* 🌸 देवव्रत कुमार जी, सौम्या सुमन जी, दिनांक 10 नवम्बर 2025 को
Автор: चलते फिरते 24x7
Загружено: 2025-11-11
Просмотров: 333
🌸 आनन्द मार्ग विप्लवी विवाह सम्पन्न 🌸
चिरंजीवी देवव्रत कुमार जी, सुपुत्र श्रीमती मीना कुमार एवं श्री अमरनाथ कुमार, ग्राम गद्दोपुर, वैशाली (बिहार),
का शुभ विवाह आयुष्मती सौम्या सुमन जी, सुपुत्री श्रीमती रागिनी वर्मा एवं श्री रजनीकांत वर्मा, रांची (झारखण्ड)
के साथ दिनांक 10 नवम्बर 2025 को वाटिका प्रीमियर होटल,पटना के सुरम्य प्रांगण में आनन्द मार्गीय विप्लवी रीति से सम्पन्न हुआ।
विवाह-संस्कार का पौरोहित्य वर-पक्ष से आचार्य विनीत देव जी एवं वधू-पक्ष से आचार्य विनोद देव जी ने सम्पन्न किया।
वैदिक मंत्रोच्चार और त्रिमुखी विकास के सिद्धान्त पर आधारित परस्पर सहयोग-संकल्प के माध्यम से यह मंगल संस्कार
आध्यात्मिक मर्यादा एवं सामाजिक नवचेतना का सुंदर संगम बन गया।
इस पावन अवसर पर उपस्थित आचार्यगण एवं साधक-साधिकाओं ने नवदम्पति को आदर्श दाम्पत्य जीवन के लिए
अभिनन्दन, शुभकामनाएँ और मंगलाशिष प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान श्री मृणाल जी ने आनन्द मार्गीय विप्लवी विवाह की वैचारिक पृष्ठभूमि और उसकी सामाजिक प्रासंगिकता पर
प्रेरक विचार व्यक्त करते हुए अपने मधुर कंठ से प्रभात संगीत एवं अष्टाक्षरी महामंत्र — “बाबा नाम केवलम्” का भावपूर्ण गायन कर
पूरे वातावरण को दिव्य और भक्तिमय बना दिया।
दिवंगत आचार्य चन्द्रनाथ दादा जी के समस्त परिवार ने जिस भव्यता, सादगी, शालीनता और परिष्कार का प्रदर्शन किया,
उसने प्रत्येक उपस्थित हृदय को गहराई से स्पर्श किया।
इस शुभ अवसर पर आचार्य रघुरामानंद अवधूत, आचार्य शुभनिर्याशानंद अवधूत, आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत,
आचार्य कृतभूषणानंद अवधूत, आचार्य चिदम्बरानंद अवधूत, आचार्य कृष्णकमलानंद अवधूत,
तथा ताइवान से पधारी बहन कमलिका जी और इंग्लैंड सहित विभिन्न देशों से आये सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बनी रही।
प्रेम, सरलता और सामूहिक आनन्द के भाव से ओतप्रोत वातावरण में, प्रीति-भोज के साथ यह पावन आयोजन पूर्ण हुआ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: