काशी विश्वनाथ कॉरिडोर काशी
Автор: BHARAT YATRA
Загружено: 2025-09-11
Просмотров: 431
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मंदिर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जिसे काशी भी कहा जाता है 2014 में बनारस से सांसद बनने के बाद उन्होंने इस परियोजना को घोषणा की थी इस परियोजना में काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर निर्माण एवं आसपास की विभिन्न प्राचीन मंदिरों को दोबारा से सुसज्जित किया जाएगा इसके साथ ही बाहर से आने वाले भक्तों को रहने और किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हथिया आधुनिक इंतजाम किए गए हैं वह मंदिर के दर्शन के लिए विभिन्न जगह पर एलईडी लगाई गई है वह सामान मोबाइल पर जूते आदि जमा करने के लिए लॉकर की सुविधा भी हैं जो की निशुल्क हैं काशीविश्वनाथ
माना जाता है कि भगवान शिव ने काशी का निर्माण किया था इसीलिए इसे मोक्ष नगरी भी कहा जाता है काशी से गंगाजल घर नहीं लेकर जाने की मान्यता है क्योंकि काशी को स्वर्ग की नगरिया मोक्ष नगरी कहा जाता है जिस कारण यहां का जलने वाली किताबों के कारण गंगाजल घर नहीं लेकर जाना चाहिए उसमें नकारात्मक ऊर्जाएं आपकी परिवार में घर में प्रवेश कर सकती हैं यहां नहाने मात्र से ही आपकी मृत्यु का शौक खत्म हो जाता है वह आप मोक्ष के रास्ते पर पहुंच जाते हैं यहां अन्य देखने की स्थान भी हैं काशी घाट राजा पासीघाट और अन्य महत्वपूर्ण घाट भी है राजा 10 में घाट काशी का किला त्रिदेव मंदिर सारनाथ पुराना भैरव मंदिर आदि स्थान है मान्यता है कि भैरवनाथ के मंदिर दर्शन किए बिना काशी विश्वनाथ के दर्शन अधूरे माने जाते हैं इसलिए जब भी आप कहां से विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए तो भैरवनाथ के दर्शन जरूर करके जाएं और अपनी यात्रा को सफल बनाएं हर हर महादेव
#kashi #बनारस #varansi #महादेव #shiv #youtubeshorts #automobile #himalayantrip #agratajmahal #travel #travel #agradiary #tajmahal #aviation #himalayanhoney #shorts
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: