हल्द्वानी गोलीकांड से हड़कंप, भाजपा पार्षद पर युवक की हत्या का गंभीर आरोप |
Автор: Royal News Uttarakhand
Загружено: 2026-01-05
Просмотров: 1852
स्लग- हल्द्वानी गोलीकांड से हड़कंप, भाजपा पार्षद पर युवक की हत्या का गंभीर आरोप
स्थान - हल्द्वानी
रिपोर्टर - नाज़िम अहमद
संपादक - मोनिश अहमद
हल्द्वानी। शहर एक बार फिर सनसनीखेज गोलीकांड से दहल उठा है। रामपुर रोड स्थित जज फार्म क्षेत्र में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान नितिन लोहनी, निवासी जज फार्म के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फायरिंग पार्षद के घर के बाहर हुई। आरोप है कि अमित बिष्ट ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से नितिन पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि फायरिंग किन परिस्थितियों में हुई, विवाद की वजह क्या थी और घटना के पीछे क्या पृष्ठभूमि रही।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी पार्षद का नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है। एक पुराने मामले में भाजपा विधायक बंशीधर भगत को कोतवाली परिसर के बाहर धरना तक देना पड़ा था, जिससे यह नाम उस समय भी सुर्खियों में रहा।
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसी बीच हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की बात कही। विधायक ने क्या कुछ कहा—यह पूरी खबर में आगे आपको दिखाया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - उमेश बिनवाल स्थानीय निवासी
बाईट- भुवन जोशी
बाईट- सुमित हृदयेश (विधायक हल्द्वानी)
बाईट-मनोज कुमार कत्याल (एसपी सिटी हल्द्वानी)
#हल्द्वानी #हल्द्वानी_गोलीकांड #Haldwani #HaldwaniNews #HaldwaniShooting #रामपुर_रोड #JudgeFarm #गोलीकांड #दिनदहाड़े_हत्या #हत्या #CrimeNews #BreakingNews #BigBreaking #Uttarakhand #उत्तराखंड #Nainital #नैनीताल #Kumaon #भाजपा #BJP #BJPParshad #भाजपा_पार्षद #जनप्रतिनिधि #PoliticalNews #AmitBisth #ChintuBisth #NitinLohani #SumitHridayesh #SSPNainital #UmeshBinwal #BhuvanJoshi #SPCity #PoliceAction #LawAndOrder #RoyalNewsUttarakhand #RNULive #RNUBreaking #NewsUpdate #LiveNews #royalnewsuttarakhand #breakingnews #uttarakhandnews #viral #haldwaninews #nainitalpolice #lawandorder #uttarakhandpolice #haldwani
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: