Delhi के Janakpuri के इस Market में जमकर चला MCD का Bulldozer, Sharad Sharma Report
Автор: Sharad Sharma on Ground
Загружено: 2025-12-12
Просмотров: 52464
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी के छत्रपति शिवाजी मार्केट (CSM) में MCD का जमकर Bulldozer चला है। इस मार्केट को छोटी सब्जी मंडी (CSM) के नाम से भी जाना जाता है। दो दिन की बुलडोज़र कार्रवाई के दौरान MCD ने दुकानों के बाहर लगे शेड तोड़े हैं। MCD के मुताबिक यह अतिक्रमण था। इसके अलावा MCD ने इस मार्केट में ऐसे निर्माण को भी तोड़ा है जो उसले मुताबिक अवैध था। निगम की इस कार्रवाई से एक तरफ जहां दुकानदार नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं कि दुकान के बाहर शेड इसलिए लगाया जाता है ताकि धूप और बरसात से न सिर्फ दुकानदार बल्कि ग्राहक को भी बचाया जा सके। दुकानदार को कहना है कि पिछले 50 साल में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। कुछ दुकानदार इस कार्रवाई के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आए। वहीं कुछ दुकानदारों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जो निर्माण किया है वह अतिक्रमण के दायरे में आता है इसलिए वो खुद भी आपमे शेड वगैरह हटाते हुए दिखाई दिए। Sharad Sharma Report
#delhi #bulldozer #bulldozeraction #delhinews #rekhagupta #kejriwal #bjpgovernment #mcd #aamaadmiparty #congress #rahulgandhi #sharadsharma
Join this channel to get access to perks:
/ @sharadsharmaonground
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: