चौरीचौरा के एक लान में सपा का कार्यक्रम हर घर नेताजी' हुआ संपन्न सपाइयों नें दिखाई दम-खम
Автор: RK News Live
Загружено: 2025-10-08
Просмотров: 117
चौरीचौरा के एक लान में सपा का कार्यक्रम हर घर नेताजी' हुआ संपन्न सपाइयों नें दिखाई दम-खम
खबर जनपद गोरखपुर के क्रांति कार्यों की भूमि चौरीचौरा से है जहाँ सपा द्वारा निर्धारित तय शुदा कार्य क्रम हर घर नेता जी एक लान में क्रान्तिकारी भूमि चौरीचौरा में हल्के क्रान्ति संदेश के साथ संपन्न हुआ हो भी क्यो नही शायद वह जगह अपनी यादगार को तरोताजा कर रही हो और पार्टी का कार्यक्रम चर्चा मे हो जाए इसको लेकर तरह तरह की चर्चा लोग करते सुनें गयें कुछ नें कहा यह चर्चा का एक बहाना है तो कुछ नें आगामी चुनाव के तहत राजनीतिक निशाना खैर कुछ भी हो खबर तो खबर है खबर नवीश के नजरों में हर ऐगल खबर है कुछ ऐसा ही नजारा चौरीचौरा में हर घर नेता जी कार्यक्रम में देखने को मिला जब एक नेता जी सभा संबोधन कर रहे तभी मंच पर बैठे एक नेता जी कुर्शी से खड़े हो बोल रहे नेता जी के तरफ बढ़े मुख्य अतिथि जी से कुछ बोलते हुए माइक पर झपट्टा लगा दिए जिसके तहत कुछ लोगों नें इस वारदात को कैमरे में कैद करने का प्रयास किया तो कुछ लोग मोबाइल से इस क्रिया को खीचते नजर आए वैसे बात करें तो उस जगह से सपा द्वारा इसके पुर्व भी एक कार्यक्रम में बगावती तेवर देख नें को मिला है पर इस क्षणिक क्रान्ती जोश के साथ हर घर नेता जी कार्यक्रम संपन्न हुआ क्रार्यक्रम की शुरुआत धरती पुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और मुख्य अतिथि को माल्यार्पण करने के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रिजेश गौतम ने किया तो सफल संचालन दयानंद विद्रोही विधानसभा अध्यक्ष चौरीचौरा द्वारा किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा मौजूद सपा कार्यकर्ताओं तथा मौजूद जनता की चाह भले पूरा हुआ हो पर पुष्प की अभिलाषा धूल धूषित होती दिखी बात करे कार्यक्रम में मौजूद सपा नेताओं का तो कार्यक्रम मे सपा नेता संतोष यादव, मुन्नीलाल यादव, यादव,मार्कंडेय यादव,अलबेला यादव, अशोक चौहान रामनक्षत्र यादव,रामबेलाश यादव,सहित तमाम समाजवादी नरसिंहयादव,विश्वकर्मा द्रिवेदी, जफर अमीन डक्कू,बृजनाथ मौर्य,श्यामदेव निषाद, लालजी भारती,बबलू अंसारी, सहित तमाम सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी रहे आप देख सकते है क्या कहते है मंच से संबोधन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा अन्य समाजवादी नेता गण प्रस्तुत है न्यूज टीम की खास रिपोर्ट
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: