Narmada Parikrama || day 15 3600 km on foot 🦶 || aaj bahut thakaan hui ||
Автор: Sujal Rane
Загружено: 2025-12-15
Просмотров: 240
आज मेरे पैदल नर्मदा परिक्रमा का पंधरावा दिन ११/१२/२०२५ आज भीलगांव आश्रम से हनुमान मंदिर धड़गांव 🛕 तक परिक्रमा की और हम चलें १९-२० किमी
और आज से हमारे मार्ग में पहाड़ चालू ही है और मजा भी आ रहा है
और उसके साथ ही साथ कठिनाई भी बढ़ गई है और हेल्थ भी अची चाहिए अगर आपको ज़्यादा चलना हो और सिर्फ़ चलना हो क्युकी पहाड़ बहुत बड़े बड़े है
पर निसर्ग बहुत अच्छा है तो थकान ज़्यादा नई होती और जगह जगह पानी मिलता है
और मेरे साथी कोई ६४ का है तो कोई ७४ का है इसीलिए हम कम चल रहे है
और मुझे भी उनके साथ जाणे में अच्छा लग रहा है
और हमारी यात्रा शांति और मंगलमय हो रही है
और
आप भी बने रहे हमारे साथ इस परिक्रमा
देखणे के लिये आगे क्या क्या होता है और कैसी यात्रा संपूर्ण होती है
और आपको जो भी जानकारी चाहिए रहेगी और जो आपको संतुष्ट करें
वो आप comment में पूछ सकते हो मैं वीडियोज में उसे बताऊंगा
नर्मदे हर 🚩🚩🙏
और अगर आपका कोई प्रश्न होतो आप मुझे instagram @sujalranevlogs पर पूछ सकते है
और Daily video के लिए subscribe करें @sujalranevlogs
नर्मदे हर🚩🚩
#trending #viral #video
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: