THE LOKTANTRA : लुगु बूरु में आज जुटेंगे लाखों संताल आदिवासी, यहां से जुड़ी है संतालियों की जड़ें...
Автор: Loktantra19
Загружено: 2022-11-07
Просмотров: 70131
लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ संताली आदिवासियों का धार्मिक स्थल है जो बोकारो जिले के ललपनिया में स्थित है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर संताल आदिवासियों का यहां जुटान होता है और इस जुटान में हर संताली आदिवासी शामिल होना चाहता है. इस महाधर्म सम्मेलन में झारखंड के संताल आदिवासी अपने आराध्य देव लुगुबुरु की पूजा करेंगे बल्कि ओड़िशा, बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ के साथ नेपाल, भुटान तथा कई देशों के संताली लोग भी यहां पहुंचकर लुगु बुरु (पर्वत) की गुफा में स्थित देव को नमन करेंगे.
लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ संताल आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी है. मान्यता है कि हजारों-लाखों वर्ष पूर्व इसी स्थान पर लुगु बाबा की अध्यक्षता में संतालियों का जन्म से लेकर मृत्यु तक के रीति-रिवाज यानी संताली संविधान की रचना हुई थी. इस प्रकार, लुगुबुरु घांटाबाड़ी देश-विदेश में निवास कर रहे हर एक संतालियों के लिये गहरी आस्था का केंद्र है और उनके गौरवशाली अतीत से जुड़ा महान धर्मस्थल है. हर अनुष्ठान में संताली लुगुबुरु का बखान करते हैं.
#LuguBuru
#Lalpania
#Jharkhand
जो काम मुख्यधारा की मीडिया नहीं करती है, वह काम हम करते हैं। हमारा साथ दें। आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं : -
Twitter : / theloktantra19
Facebook : / theloktantra19
Instagram : / theloktantra19
/ theloktantra19
Website : http://www.Theloktantra19.in
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: