REAST HEART RATE - HMOEOPATHIC CURE - Dr. Dilip Jani
Автор: HSH - HOPE IN HOMEOPATHY
Загружено: 2025-09-04
Просмотров: 776
Dr. Dilip Jani
34 yrs old lady with pain in RHR since 3 months.
X-ray shows obliteration of Rt costo-phrenic angle. ? Mild Pleural effusion. Dr advised for the draining.
Cause not known.
Married since 15 yrs.
Previously staying in Mumbai. Now staying in U.P., with husband & 3 children.. (14 yrs & 10 yrs male child. 12 yrs old female child.)
Husband is a zari worker.
FIL expired 5 yrs back.
MIL expired long time back.
Dr : सबसे ज्यादा फिकर क्या है ?
Pt :
(Laughing)
फिकर कोई चीज की नहीं है। फिर भी कभी कभी गुस्सा आता है।
तीन साल से अपनी religious पढ़ाई कर रही हु। उसमें बारहवीं तक की करी हु।
घर में बैठे रहते थे, कोई काम तो रहता नहीं था। तो सोचा कुछ हासिल करूं।
पढ़ाई कर के दूसरों को एक अच्छी knowledge दे पाऊं।
Tuition वगैरा है।
दूसरों को यह training दे पाऊं कि family अच्छी रहनी चाहिए। लड़ाई, झगड़ा से दूर। Family में एक दूसरे से जो नफरत होती है वह सब नहीं होनी चाहिए।
Dr : यह सब लड़ाई झगड़ा, नफरत आपने कहा पर देखी ?
Pt : (laughing) - देवरानी के घर पर।
आपस में लड़ाई नहीं किया करो। चार जन बाहर के देखेंगे तो वह लोग तुम्हारे घर की बुराई करेंगे। उनको chance दो मत। साथ में मिलजुलकर रहो।
तुम लोग आपस में लड़ेंगे और अलग हो रहे हो तो बाहर वाला मजबूत होगा। अपनी family चलाना अपने हाथ में है।
मेरा यह कहना है कि जो हम करेंगे तो future में हमारे बच्चे वही करेंगे। अगर हम अच्छा कर रहे है तो आगे चलकर हमारे बच्चे हमारे साथ ऐसा ही करेंगे।
और अगर हम एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे है, तो बचपन से बच्चों के mind में वही चीज बैठेगा।
फिर हम बोलेंगे कि बच्चे change हो गए, लेकिन चेंज तो हम ही उनको बचपन से कर रहे है ना ?
इसके लिए में पढ़ाई कर रही हु की थोड़ा लड़ाई झगड़े से दूर रहे। और ध्यान पूरा पढ़ाई में रहेगा।
Dr : क्या आप भी उनके जैसे लड़ाई करते थे ?
Pt : नहीं। उनलोग आपस में लड़ाई करते थे तो समझाने जाना पड़ता था।
अगर दूसरा कितना भी बुरा हो और हमने उसको अच्छाई दिखाई तो आज नहीं तो कल वह अच्छा ही करेगा। और अगर हम उसको जता रहे की तुम बुरे हो, तुम बुरे हो, तो वह सुधरना चाहता है तो भी नहीं सुधरेगा।
और कोई चीज का tension नहीं है, न खाने का, न पहन ने ओढ़ने का न कही जाने आने का। मतलब कोई चीज के लिए मना नहीं है।
बस यही बोलती हु कि खाओ पियो लेकिन किसी से लड़ाई ना हो।
गुस्सा बहुत जल्दी आता है। किसी ने जरा कुछ बोल दिया और मुझे लगा वह चीज गलत है तो बहुत जल्दी गुस्सा आएगा। बर्दाश्त में नहीं कर सकती कि थोडी देर चुप हो जाओ या वहां से हट जाओ यह मेरे से नहीं होता। मैं बोलना चालू कर देती हु।
कोई बोलकर पलट गया या झूठ किया और तुम अपनी पूरी सफाई दे रहे हो तो और गुस्सा आता है।
जहां में पढ़ती हु उनलोग ने भी बोले तुम अपने गुस्से को control करो।
पहले तो कोई मार के चला जाता तो भी कुछ नहीं बोलती थी। लेकिन अभी 7-8 साल से तो बहुत गुस्सा है।
उस time चाहे मारो या कुछ भी करो लेकिन बर्दाश्त नहीं होता।
CTQ - Dr - आप अपने मम्मी के घर ज्यादा नहीं आते ?
Pt - अभी पहले जैसी बात नहीं रही। इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगता।
@HSH_HOMEOPATHY: Your Gateway to Homeopathic Knowledge
Join us on Telegram for daily free sessions covering solved cases, rubric studies, and remedy analyses. Enhance your understanding with our extensive free PDF library of homeopathic books.
Interested? Message us at +919893805528.
For online homeopathic consultations, connect with our network of experienced homeopathic doctors across India.
Contact us today at +919893805528.
For online Homeopathic consultation , We have a group of HOMEOPATHIC DOCTORS in ALL OVER INDIA .
You can contact us on
+919893805528
#hsh_homeopathy #hsh #hsh_rubrics #hsh_rubrics #hsh_antim_crud #antim_crudum #antim_crud #homeopathy #homeopathicremedies #homeopathictreatment #homoeopathy #homoeopathyworld #homoeopathy4health #homoeopathictreatment #homoeopathic #homoeopathicdoctor #homoeopathicmedicine #mindmethod #mindrubric #mind #doctor #treatment
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: